logo

ट्रेंडिंग:

साढ़े 7 हजार में मिल रहा जर्मनी का वीजा, कहां अप्लाई करना है जान लीजिए

जर्मनी में रहकर काम करना अब और भी आसान हो चुका है। जर्मनी का फ्रीलांस वीजा लेकर वहां आप खुद का काम शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं आप फ्रीलांस वीजा कैसे बनवा सकते हैं?

AI

प्रतीकात्मक तस्वीर| Photo Credit: AI

अगर आप जर्मनी में रहकर काम करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए खास बन सकती है। जर्मनी में काम करने के लिए  'जर्मनी फ्रीलांस वीजा' एक अच्छा विकल्प हो सकता है। वीजा पाने के लिए मात्र 75 यूरो की फीस रखी गई है। भारतीय रुपये में यह रकम करीब 7,486 है। इस वीजा को 'Freiberufler Visa' भी कहा जाता है। यह खासतौर पर ऐसे लोगों के लिए है जो किसी कंपनी के लिए नहीं, बल्कि स्वतंत्र रूप से, फ्रीलांसर के रूप में काम करना चाहते हैं।


जर्मनी अपनी खूबसूरत घाटियों, ऐतिहासिक महलों, ऐतिहासिक धरोहरों और शानदार शहरों के लिए जाना जाता है। जर्मनी की मजबूत अर्थव्यवस्था, क्रिएटिव फील्ड में मौके और अच्छी जीवनशैली की वजह से टूरिस्टों और फ्रीलांस प्रोफेशनल्स के बीच काफी पसंद किया जाता है।

 

 

यह भी पढ़ें- 10,152 कैदी, 49 को फांसी की सजा; विदेश में किस हाल में हैं भारतीय

कौन-कौन कर सकता है आवेदन?

जर्मन टैक्स कानून के मुताबिक, फ्रीलांस वीजा का आवेदन इन कामों को करने वाले लोग आसानी से अप्लाई कर सकते हैं। इसकी शर्तें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 18 से तय की जाती हैं।

  • स्वतंत्र रूप से काम करने वाले वैज्ञानिक
  • कलाकार, शिक्षक या शैक्षिक कार्य करने वाले
  • वकील, नोटरी, पेटेंट एजेंट
  • इंजीनियर, आर्किटेक्ट (वास्तुकार), सर्वेयर
  • पत्रकार, फोटो पत्रकार
  • ट्रांस्लेटर
  • डॉक्टर, डेंटिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट
  • पायलट
  • टैक्स कंसल्टेंट, अकाउंटेंट, इकोनॉमिस्ट 

वीजा के लिए जरूरी दस्तावेज और शर्तें

  • वैध पासपोर्ट– जो पिछले 10 साल में बना हो और जिसमें कम से कम दो खाली पेज हों।
  • आर्थिक साधन– आपके पास एक साल के खर्च के लिए पैसे होने चाहिए। औसतन हर महीने लगभग 1280 यूरो (लगभग ₹1,27,844) की जरूरत होगी।
  • फ्रीलांस काम का सबूत– जैसे क्लाइंट से कॉन्ट्रैक्ट, काम से जुड़ा प्लान।
  • शैक्षिक योग्यता– किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज की डिग्री।
  • हेल्थ इंश्योरेंस– वीजा के लिए वैध स्वास्थ्य बीमा जरूरी है।
  • जर्मनी या यूरोप के क्लाइंट्स से संपर्क के प्रमाण
  • आपके फ्रीलांस काम की पूरी डीटेल
  • सीवी (बायोडाटा)
  • पासपोर्ट साइज फोटो – 6 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए।
  • 45 साल से ऊपर हैं तो पेंशन या रिटायरमेंट फंड का सबूत देना होगा।
  • वीजा फीस– लगभग 75 यूरो (करीब ₹7,486)।

कैसे करें आवेदन? 

  • National D Visa फॉर्म भरें – इसे डाउनलोड करके प्रिंट करें।
  • अपॉइंटमेंट लें – अपने देश में जर्मन एम्बेसी या कांसुलेट (जैसे भारत में German Missions) से समय लें।
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करें, ध्यान रखें कि डॉक्यूमेंट किस भाषा में जमा करने हैं।
  • एम्बेसी, कांसुलेट में फार्म जमा करें।
  • National D वीज़ा की वैधता – 3 से 6 महीने तक होती है।
  • जर्मनी पहुंचने के बाद – 2 हफ्ते के अंदर अपना पता रजिस्टर करें और लोकल विदेशी कार्यालय (Foreigner’s Office) में जाकर फ्रीलांसर रेसिडेंस परमिट के लिए अप्लाई करें।

कुछ जरूरी बातें

  • यह वीजा आमतौर पर 1 से 3 साल के लिए दिया जाता है।
  • अगर आप सभी शर्तें पूरी करते रहें तो इसे बढ़ाया जा सकता है।
  • 5 साल लगातार रहने, भाषा सीखने और पर्याप्त कमाई के बाद आप स्थायी निवास के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आपको स्थानीय टैक्स कार्यालय में रजिस्टर करना होगा और टैक्स नंबर नोट करना होगा।
Related Topic:#Career News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap