logo

ट्रेंडिंग:

बिहार में एजुकेशन लोन पर नहीं लगेगा ब्याज, जानें कैसे मिल सकता है लाभ

बिहार के सीएम ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ब्याज मुक्त लोन देने की घोषणा कर दी है। बिहार के युवा उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज के 4 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

Education Loan

सांकेतिक तस्वीर,

बिहार के लाखों छात्र अपनी हायर एजुकेशन के लिए लोन लेते हैं और ऐसे छात्रों के लिए बिहार सरकार ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम चला रखी है। इस स्कीम के तहत 12वीं पास करने वाले छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए 4 लाख रुपये तक का लोन मिलता है। अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को राहत देते हुए घोषणा की है कि इस स्कीम के तहत दिए जाने वाले लोन पर छात्रों से ब्याज नहीं लिया जाएगा। साथ ही सरकार ने इस लोन को चुकाने के लिए समय 10 साल तक बढ़ा दिया है। 

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साल 2016 में इस योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना था। कोई भी छात्र जो बिहार का नागरिक है और परिवार की सालाना आय 6 लाख रुपये से कम है तो आप इस स्कीम के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस स्कीम के लिए कैसे अप्लाई करना है और कैसे इस स्कीम का लाभ मिल सकता है इस बारे में युवाओं के मन में कई सवाल हैं। 

 

यह भी पढ़ें-- IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी योग्यता

इस योजना का लाभ सिर्फ बिहार के नागरिक ही ले सकते हैं। इस योजना के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास की होनी चाहिए। इस योजना के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल रखी गई है। इस योजना का लाभ उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनकी सालाना आय 6 लाख से कम है। योजना की शर्तों के अनुसार, छात्र को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में एडमिशन लेना होगा और अपना कोर्स पूरा करना होगा। इस योजना के तहत 40 से ज्यादा कोर्स के लिए लोन ले सकते हैं। इस योजना का लाभ उन छात्रों को भी मिल सकता है जो 10वीं के बाद पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेना चाहते हैं। 

जरूरी दस्तावेज

  • फोटो आईडी प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड 
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • जिस यूनिवर्सिटी में एजमिशन लेना है या ले लिया है उसका कोर्स और फीस सट्रक्चर
  • एडमिशन प्रूफ (कॉलेज के लेटर हेड पर या फीस स्लिप)
  • फीस शेड्यूल
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इनकम सर्टिफिकेट
  • 2 साल का इनकम टैक्स रिटर्न
  • 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट
  • बिहार का डोमिसाइल यानी नागरिकता सर्टिफिकेट

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

कैसे करें अप्लाई?

इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए बिहार सरकार के ऑनलाइन पोर्टल (7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in) पर और बिहर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड ऐप पर आवेदन किए जा सकते हैं।  वेबसाइट पर जाएं

  • जरूरी जानकारी अपलोड करें और लॉग-ईन आईडी बनाएं
  • इसके बाद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना पर क्लिक करें
  • सभी जरूरी जानकारी अपलोड करें
  • इसके बाद उम्मीदवार को दस्तावेज लेकर DRCC ऑफिस जाना होगा
  • इसके बाद सारी जानकारी आपकी ईमेल पर आ जाएगी
  • अब BSCC पर क्लिक करें और जानकारी भरकर सब्मिट बनट पर क्लिक कर दें
  • इसके बाद आपको आपकी अप्लीकेशन की जानकारी मिल जाएगी
  • इसके बाद बैंक आपको लोन पास कर देगा और DRCC इसकी जानकारी आपको दे देगा

यह भी पढ़ें--  NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?

क्या है इस स्कीम का फायदा?

अगर आप 12वीं पास हैं और बिहार के नागरिक हैं तो आपको इस स्कीम का लाभ मिल सकता है। इस स्कीम में आपको बिना ब्याज के 4 लाख रुपये का लोन मिल सकता है। ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले युवा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।  इस पैसे का इस्तेमाल छात्र अपने हिसाब से कोर्स की फीस भरने, लैपटॉप, कंप्यूटर खरीदने, किताबें खरीदने या बाहर पढ़ाई करते वक्त रूम का किराया भरने के लिए कर सकते हैं। इस लोन की रिपेमेंट भी आसाम किस्तों में की जा सकती है और इसके लिए 10 साल तक का समय दिया गया है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap