12th के साथ कैसे करें CUET UG की तैयारी, नोट कर लीजिए ये टिप्स
CUET UG परीक्षा भारत के कई टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए हर साल लाखों छात्र देते हैं। 12वीं के साथ इस परीक्षा की तैयारी आसानी से की जा सकती है लेकिन आपके पास बढ़िया प्लान होना चाहिए।

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: SORA
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट यानी सीयूईटी यूजी के जरिए देशभर के कई टॉप शिक्षण संस्थानों में एडमिशन मिलता है। हर साल लाखों बच्चे इस परीक्षा को देते हैं। 12वीं के साथ CUET UG की तैयारी करना अब लाखों छात्रों के लिए जरूरी हो गया है, क्योंकि इसी टेस्ट के जरिए आपको आपके ड्रीम कॉलेज में एडमिश मिलेगा। यह एक सेंट्रल एग्जाम है यानी इस एक परीक्षा के बाद आप कई कॉलेजों में एडमिश के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी बात यह है कि इसका सिलेबस वही है जो आप 12वीं में पढ़ते हैं।
CUET UG 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है और इसमें वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं में पढ़ रहे हैं या 12वीं पास कर चुके हैं। इस एग्जाम के जरिए दिल्ली यूनिवर्सिटी, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे देश के टॉप एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलता है। ऐसे में 12वीं के साथ सही प्लानिंग के साथ तैयारी करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि बोर्ड एग्जाम और CUET दोनों में आप अच्छा स्कोर कर सको।
यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद BEd एडमिशन के लिए कैसे करें तैयारी? सिलेब्स से पैटर्न तक सब जानें
CUET UG क्यों जरूरी है?
CUET UG एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है, जिसके जरिए देश के अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज अंडरग्रेजुएशन कोर्स में छात्रों को एडमिशन देते हैं। पहले हर यूनिवर्सिटी का अलग एग्जाम होता था और कई यूनिवर्सिटी मेरिटा के आधार पर एडमिशन करती थी लेकिन अब CUET के आने से छात्रों को राहत मिली है। इस एग्जाम में लैंग्वेज, मेन सब्जेक्ट और एक जनरल टेस्ट शामिल होता है। आपको जिस कोर्स मे एडमिश लेना है उस कोर्स के हिसाब से आप इस परीक्षा के लिए सब्जेक्ट्स को चुन सकते हैं।
CUET UG का सबसे बड़ा फायदा यह है कि 12वीं के नंबरों पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना पड़ता। इस एग्जाम के स्कोर के आधार पर ही कॉलेजों में एडमिशन के लिए मेरिट बनती है और उसी के आधार पर कॉलेज में सीट मिलती है। इसलिए जिन छात्रों का बोर्ड रिजल्ट थोड़ा कमजोर रहता है, उनके लिए भी यह एक अच्छा मौका होता है। हालांकि, बोर्ड परीक्षा में स्कोर करना भी आपके लिए बहुत जरूरी है।

CUET UG 2026 रजिस्ट्रेशन
CUET UG 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 3 जनवरी 2026 से शुरू हो चुका है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/registration-for-cuetug-2026-is-live/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 जनवरी है। आप एनटीए की वेबसाइट पर पूरी डिटेल्स देख सकते हैं। रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको निर्धारित फीस जमा करनी होगी और उसके बाद आपको फॉर्म सब्मिट हो जाएगा।

CUET UG सिलेबस?
CUET UG का फॉर्म भरने के बाद इस परीक्षा के लिए तैयारी कैसे करें यह सवाल हर किसी के मन में आता है। इस परीक्षा के लिए तैयारी का सबसे पहला स्टेप है कि आप इसका सिलेबस देखें। इसका सिलेबस NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है। सिलेबस डाउनलोड करने के लिए छात्रों को cuet.nta.nic.in वेबसाइट पर जाना होता है और वहां सिलेबस लिंक पर क्लिक करना होता है। सिलेबस PDF फॉर्म में होता है और आप इस सिलेबस का प्रिंट आउट निकलवाकर या डायरी में नोट करके रख सकते हैं।
तीन पार्ट्स में सिबेलस
CUET UG में आपको तीन अलग-अलग पेपर देने होते हैं। इसमें जनरल टेस्ट, लैंग्वेज टेस्ट और सब्जेक्ट टेस्ट शामिल होते हैं। हर पार्ट के लिए अलग सिलेबस है। आपको पहले अपना कोर्स तय करना है और उसके बाद यह तय करना है कि आपको कौन-कौन से पेपर देने हैं। जब आप यह तय कर लेंगे उसके बाद आपको जिन पेपर को देना है उसके हिसाब से तैयारी करनी होगी।
पहला लैंग्वेज सेक्शन है, जिसमें हिंदी या इंग्लिश जैसी भाषा होती है। दूसरा सेक्शन 12वीं के सब्जेक्ट का होता है, जैसे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, बायोलॉजी, अकाउंट्स, इकोनॉमिक्स। यहां ध्यान रखें कि आपको जिस कोर्स में एडमिशन लेना है उस कोर्स के हिसाब से ही आपको यह परीक्षा देनी है। तीसरा जनरल टेस्ट होता है, जिसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स और रीजनिंग से सवाल पूछे जाते हैं। यह टेस्ट हर कोर्स के लिए जरूरी नहीं होता। इसलिए आप पहले चेक कर लें कि आप जिस कोर्स में एडमिश लेने वाले हैं उस कोर्स में यह टेस्ट जरूरी है या नहीं।
यह भी पढ़ें-- टॉप कॉलेज का सपना है तो CUET के अलावा इन एंट्रेस एग्जाम्स पर भी रखें नजर
12वीं के साथ कैसे करें तैयारी?
CUET UG ज्यादातर वही स्टूडेंट्स देते हैं जो 12वीं में पढ़ रहे होते हैं। इसका मतलब है कि छात्रों पर दोहरा दबाव होता है। बोर्ड का प्रेशर और CUET UG की तैयारी। यह दोनों समान रूप से जरूरी हैं। ऐसे में आपको CUET UG और 12वीं के बोर्ड दोनों के लिए प्लान बनाकर तैयारी करनी होगी। 12वीं के साथ CUET UG की तैयारी करने के लिए सबसे जरूरी है टाइम मैनेजमेंट। इसमें आपके लिए सबसे प्लस प्वाइंट यह है कि दोनों का सिलेबस एक जैसा है। दोनों के एग्जाम पैटर्न में अंतर है और उस हिसाब से आपको अपना प्लान बनाना होगा।
इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बढ़िया 12वीं की NCERT किताबों को माना गया है। 12वीं की NCERT किताबों में हर एक टॉपिक को अच्छे से समझाया गया है। अगर आप ने टॉपिक समझ लिया तो आप उस पर सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव दोनों तरह के प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं। CUET UG की तैयारी के लिए आप मल्टीपल चॉइस प्रश्नों की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इसके लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट लगा सकते हैं।
लैंग्वेज सेक्शन के लिए रोज थोड़ा-थोड़ा पढ़ने की आदत डालें। अगर आप हर रोज पढ़ने की आदत डाल लेंगे तो आपको पेपर में प्रश्न हल करने में आसानी होगा। समझकर पढ़ना ज्यादा जरूरी है। जनरल टेस्ट के लिए रोजाना न्यूज देखें और न्यूज पेपर आपके लिए बढ़िया सोर्स हो सकता है। इसके अलावा आसान रीजनिंग सवाल हल करें और हर रोज थोड़ा समय प्रैक्टिस के लिए निकालें। इसके अलावा मॉक टेस्ट और पुराने सवालों पेपरों की प्रैक्टिस करने से एग्जाम पैटर्न अच्छे से समझ में आ जाता है और आपको आपकी तैयारी का भी पता चल जाता है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap


