logo

ट्रेंडिंग:

CTET या TET पास करने के बाद भी नहीं मिली नौकरी तो क्या करें? खुले हैं कई विकल्प

सरकारी स्कूलों में टीचर बनने के लिए CTET या राज्य स्तर पर होने वाली TET परीक्षाओं को पास करना होता है। इन परीक्षाओं को पास करने के बाद नौकरी के कई विकल्प खुल जाते हैं।

Teacher

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

भारत में स्कूल टीचर बनने के लिए टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करना होता है। राष्ट्रीय स्तर पर सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) आयोजित करवाता है। इसके अलावा हर राज्य अपने स्तर पर अलग से TET आयोजित करवाता है। भारत में सभी सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी के लिए TET जरूरी है। इसके साथ ही कई अच्छे प्राइवेट स्कूलों में भी TET जरूरी है। हर साल लाखों लोग इस परीक्षा में बैठते हैं और उन में से 10 से 20 प्रतिशत लोग ही क्वालिफाई कर पाते हैं। कई बार क्वालिफाई करने के बाद भी नौकरी पक्की नहीं मिलती है। TET पास करने वालों की संख्या और टीचर्स की वैकेंसी की संख्या में काफी ज्यादा अंतर है। ऐसे में कई उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी के अलावा भी विकल्प तलाशने पड़ते हैं।

 

टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) पास करने के बाद सिर्फ सरकारी टीचर बनना ही एकमात्र विकल्प नहीं है। आज के समय में एजुकेशन फील्ड में कई ऐसे रोल्स हैं, जिनके लिए TET पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। अगर आपने TET पास कर लिया है तो आप इन रोल्स पर करियर विकल्प के रूप में विचार कर सकते हैं। इन रोल्स में आपको पढ़ाने को भी मिलेगा और कई रोल्स में तो आपको सरकारी टीचर्स से भी ज्यादा सैलरी मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- दिल्ली: नर्सरी एडमिशन के लिए तैयार स्कूल, क्या करें, क्या न करें? यहां समझिए

प्राइवेट स्कूलों में नौकरी

अगर आपने टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट पास कर लिया है और आपको सरकारी नौकरी नहीं मिली है तो आप प्राइवेट स्कूलों में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। प्राइवेट स्कूलों में बड़ी संख्या में वैकेंसी निकलती है। कई स्कूलों में TET पास उम्मीदवारों को ही मौका दिया जाता है तो अन्य स्कूलों में TET पास उम्मीदावरों को प्राथमिकता दी जाती है। दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई जैसे बड़े शहरों में स्थित मशहूर स्कूलों में अगर आपको नौकरी मिल जाती है तो आपको सरकारी स्कूल टीचर्स से भी ज्यादा सैलरी मिल सकती है। आम तौर पर प्राइवेट स्कूलों में आपकी सैलरी 25,000 से लेकर 60,000 तक हो सकती है। हालांकि, कुछ मशहूर स्कूलों में सैलरी इससे ज्यादा हो सकती है।

ऑनलाइन एड-टेक प्लेटफॉर्म्स

आजकल ऑनलाइन एड-टेक प्लेटफॉर्म्स तेजी से ग्रो कर रहे हैं। इन प्लेटफॉर्म्स पर कई टीचर ऐसे भी हैं जिनकी सैलरी लाखों में होती है यानी सरकारी स्कूल टीचर से कहीं ज्यादा। आज के समय में इन प्लेटफॉर्म्स पर नौकरी के लिए युवाओं में काफी होड़ रहती है। इन एड-टेक प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ टीचर ही नहीं बल्कि कई अन्य पदों पर भी TET पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। कंटेट डेवलपर, डाउट सॉल्वर और करिकुलम डिजाइनर जैसे कई पदों पर यह प्लेटफॉर्म भरती करते हैं।

 

यह भी पढ़ें-- RRB NTPC के जरिए रेलवे के किन पदों पर मिलती है नौकरी? सब जानिए

कोचिंग सेंटर्स में नौकरी

कोचिंग सेंटर और ट्यूशन सेक्टर में भी TET पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है। हर छोटे बड़े शहर में कोचिंग सेंटर्स खुले हुए हैं और कई मशहूर कोचिंग सेंटर्स अच्छी सैलरी पर टीचर्स की भर्ती करते हैं। इस सेक्टर में काम करके आप 10,000 से 40,000 रुपये महीना तक कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप अपना कोचिंग सेंटर या फिर ट्यूशन सेंटर खोल सकते हैं। इसके साथ ही आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्यूटर की भूमिका भी निभा सकते हैं। बड़े शहरों में इस तरह के ट्यूटर्स की बहुत ज्यादा मांग होती है। इसमें आपको बच्चों के घर जाकर उन्हें पढ़ाना होता है।

NGO के साथ काम करना

NGO सेक्टर में भी TET पास उम्मीदवारों के लिए कई विकल्प खुले हैं। कई NGO और संगठन TET खासकर CTET पास उम्मीदवारों को टीचिंग फेलो, ट्रेनर, प्रोजेक्ट एक्जीक्यूटिव और फील्ड कोऑर्डिनेटर के रूप में काम कर सकते हैं। यहां आपको 20,000 से लेकर 50,000 रुपये तक सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा आप काउंसलिंग में कोई डिप्लोमा करके काउंसलर भी बन सकते हैं। 

Related Topic:#Career News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap