जब भी हम भारतीय राजनेताओं की पढ़ाई की बात करते हैं तो इनमें से कई ऐसे नेता हैं जो विदेश में पढ़ाई करके लौटें हैं। इन नेताओं में राहुल गांधी, सचिन पायलट जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। इन नेताओं के अलावा कई नेताओं के बच्चे भी विदेश में पढ़ाई करते हैं क्योंकि विदेश की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर माना जाता है। हालांकि, दुनिया के कई देशों के दिग्गज नेताओं ने भारत से भी पढ़ाई की है। कई नेता तो भारत से पढ़ाई करके अपने देशों के प्रमुख के पदों तक भी पहुंचे। इनमें श्रीलंका से लेकर नेपाल तक कई नाम शामिल हैं।
इन दिग्गजों में किसी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है तो कोई जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी की लाल इमारतों में बैठकर पढ़ा। पॉलिटिक्स, इंटरनेशनल रिलेशन्स समेत साइंस और मैनेजमेंट में डिग्री करने विदेश के कई बड़े नेता भारत आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स
श्रीलंका की वर्तमान प्रधानमंत्री
पिछले साल ही श्रीलंका की नेता डॉ. हरनी अमरसूर्या ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। वह श्रीलंका की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बनी हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई की है। साल 1990 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था और यहां उन्होंने समाजशास्त्र पढ़ा था। वह चर्चित फिल्ममेकर इम्तियाज अली की बैचमेट थीं।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री भी भारत से पढ़े
नेपाल के प्रधानमंत्री रहे बाबूराम भट्टाराई दिल्ली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर से टेक्नोलॉजी में एमटेक की डिग्री ली हुई है। उन्होंने 1986 में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से शहरी नियोजन में पीएचडी भी किया है। वह अगस्त 2011 से मार्च 2013 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे।
नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइरला ने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उनका जन्म भी बिहार के सहरसा में हुआ था। उनके पिता निर्वासित नेपाली थे और उनकी पढ़ाई किरोड़ीमल कॉलेज से हुई है। वह 25 अप्रैल 2006 से 18 अगस्त 2008 तक नेपाल के प्रधानमंत्री रहे थे।
यह भी पढ़ें-- NIRF रैंकिंग में टॉप पर IIT मद्रास, JNU को कौन सा स्थान मिला?
हामिद करजई
हामिद करजई अफगानिस्तान के एक बड़े नेता थे। उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इंटरनेशनल रिलेशंस और पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की पढ़ाई की है। 2004 में हामिद करजई अफगानिस्तान के पहले चुने हुए रास्ट्रपति बने और वह 2004 से 2014 तक अफगानिस्तान के राष्ट्रपति रहे।
भूटान के दो प्रधानमंत्री भी भारत में पढ़े
दो बार भूटान के प्रधानमंत्री रह चुके संगे नेदुप की पढ़ाई भारत से ही हुई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में स्थित डॉ. ग्राहम्स होम्स, कलिम्पोंग में स्कूलिंग की। इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आ गए और यहां उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की। वह पहली बार 9 जुलाई 1999 से 20 जुलाई 2000 तक और दूसरी बार 5 सितंबर 2005 से 2006 सितंबर तक भूटान के प्रधानमंत्री रहे। भूटान के एक और प्रधानमंत्री ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है। खण्डू वांगचुक ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने 2001–2002 और फिर 7 सितंबर 2006 से 2 अगस्त 2007 तक भूटान के प्रधानमंत्री के रूप में सेवाएं दी।
यह भी पढ़ें-- IB, CBI, R&W में कैसे मिलेगी नौकरी? जानिए कौन सी परीक्षा देनी होगी
अन्य नेता
भारत में पढ़ने वाले दुनिया के दिग्गज नेताओं की लिस्ट लंबी है। मलावी के तीसरे राष्ट्रपति और इकोनॉमिस्ट बिंगु वा मुथारिका ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से मास्टर्स की डिग्री ली थी। नाइजीरिया के ओलुसेगुन ओबासंजो ने भी भारत से ही मिल्ट्री की ट्रेनिंग ली है। उन्होंने पुणे के पास स्थित किर्की के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में ट्रेनिंग ली और उसके बाद वेलिंगटन (तमिलनाडु) स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज से आगे की ट्रेनिंग पूरी की। उन्होंने 1999 से 2007 तक लोकतांत्रिक सरकार का नेतृत्व किया और इससे पहले वह सैन्य शासक भी रहे।