logo

ट्रेंडिंग:

QS ग्लोबल रैंकिंग: MBA रैंकिंग में भारत के 3 IIM टॉप 100 में शामिल

QS ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग में भारत के कुल 14 संस्थानों को जगह मिली है। इल रैंकिंग में टॉप 100 में भारत के 3 संस्थान शामिल हैं।

IIM

IIM अहमदाबाद, Photo Credit: IIMA

दुनियाभर में शिक्षण संस्थानों को रैंकिग देने के लिए मशहूर ग्लोबल एजुकेशन एनालिस्ट क्वाक्वेरेली साइमंड्स यानी QS ने ग्लोबल MBA रैंकिग (QS Global MBA Ranking) और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिग में भारत के 14 संस्थानों को जगह मिली है। भारत के तीन टॉप संस्थानों को इस रैंकिंग में टॉप 100 में जगह मिली है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता को टॉप 100 में जगह मिली है। इन तीनों संस्थानों की रैंकिंग में सुधार आया है। इस रैंकिंग में अमेरिका स्थित पेन (व्हार्टन) को पहला स्थान मिला है।

 

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु - 52 रैंक (2025 में 53 रैंक)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद-  58रैंक (2025 में 60)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कलकत्ता-  64 (2025 में 65रैंक)

 

यह भी पढ़ें-- QS रैंकिंग: भारत की स्थिति सुधरी, IIT दिल्ली देश में नंबर 1

दुनिया के टॉप 390 संस्थानों को मिली रैंकिंग

QS को दुनियाभर में शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग के लिए जाना जाता है। इस साल 80 देशों के कुल 390 फुल टाइम MBA प्रोग्राम को इस रैंकिंग में जगह मिली। ग्लोबल MBA और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग रोजगार, रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (आरओआई), नेतृत्व क्षमता जैसे मानकों को आधार बनाकर जारी की गई है जो दुनियाभर से बिजनेस लीडर्स के लिए टॉप शिक्षम संस्थानों के बारे में जानकारी देता है। 

भारत के इन 14 संस्थानों को मिली जगह

  1. IIM बेंगलुरु - 52
  2. IIM अहमदाबाद- 58
  3. IIM कलकत्ता- 64
  4. IIM  इंदौर - 151-200
  5. IIM कोझिकोड- 201-250
  6. IIM लखनऊ- 201-250
  7. वॉकसन स्कूल ऑफ बिजनेस- 201-250
  8. IIM उधयपुर- 251-300
  9. XLRI जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट- 251-300
  10. IIFT दिल्ली - 301+
  11. IMT गाजियाबाद - 301+
  12. इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट कलकत्ता- 301+
  13. MDI गुरुग्राम - 301+
  14. सोमैया विद्याविहार यूनिवर्सिटी - 301

यह भी पढ़ें-- सबसे किफायती है दिल्ली, QS रैंकिंग में भारत के अन्य शहरों का हाल जानिए

 

मास्टर्स इन मैनेजमेंट कैटेगरी में भारत का धमाल

मास्टर्स इन मैनेजमेंट कैटेगरी में भारत के शिक्षण संस्थानों ने अच्छा प्रदर्शन किया। IIM बेंगलुरु को 7वां, IIM अहमदाबाद को 11वां और IIM  कलकत्ता को इस कैटेगरी में 12वां स्थान मिला। इन तीनों संस्थानों को दुनिया के टॉप 15 संस्थानों में जगह मिली है। इनके अलावा इस कैटेगरी में टॉप 50 में IIM लखनऊ (30), कोझिकोड (48) और इंदौर (50) भी शामिल हैं। हालांकि, फाइनेंस प्रोग्राम्स में भारत का एक भी संस्थान टॉप 200 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया। 

दुनियाभर में क्यों मशहूर है यह रैंकिंग?

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग लंदन स्थित विश्व की उच्च शिक्षा का विश्लेषण करने वाली फर्म Quacquarelli Symonds (QS) जारी करता है। यह रैंकिंग कई मानकों के आधार पर रैंकिंग जारी करती है। इसमें एकैडमिक प्रतिष्ठा, फैकल्टी-स्टूडेंट अनुपात, रिसर्च, अंतरराष्ट्रीय छात्रों की उपस्थिति और ग्रेजुएट छात्रों की रोजगार क्षमता को आधार बनाया गया है।  

Related Topic:#Education News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap