logo

ट्रेंडिंग:

टाइम्स रैंकिंग में नंबर 2 भारत लेकिन टॉप यूनिवर्सिटीज में एक भी नहीं

टाइम्स हायर एजुकेशन ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 जारी कर दी है। इस रैंकिंग में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा भारत की यूनिवर्सिटी हैं लेकिन टॉप 200 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है।

University rankings

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Social Media

टाइम्स हायर एजुकेशन ने 2026 की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज भारत की हैं। इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा अमेरिकी यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है। इस रैंकिंग में लगातार 10वें साल भी ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी बनी है। इस रैंकिंग में कुल 3,118 यूनिवर्सिटीज को रैंक किया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा अमेरिका की 175 यूनिवर्सिटीज हैं। वहीं, भारत की कुल 163 यूनिवर्सिटीज इस रैंकिंग में शामिल हैं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी लगातार 10वें साल नंबर 1, क्योंकि रिसर्च का माहौल शानदार है।

  • प्रिंसटन यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर पहुंची और यह अमेरिका की इकलौती यूनिवर्सिटी जिसने इस बार रिकॉर्ड बनाया।
  • हॉन्ग कॉन्ग की टॉप 200 में 6 यूनिवर्सिटी, पढ़ाने के तरीकों में बेहतरीन।
  • रैंकिंग में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटी भारत की शामिल हैं। 
  • चीन की कुल 5 यूनिवर्सिटीज ने टॉप 40 में अपनी जगह बनाई है।

यह भी पढ़ें-- UGC NET दिसंबर 2025 के रजिस्ट्रेशन शुरू, फॉर्म से फीस तक सब जानें

भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलोर, कर्नाटक (201-250 रैंक)
  • सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, चेन्नई, तमिलनाडु (351-400 रैंक)
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली, दिल्ली (401-500 रैंक)
  • शिमला यूनिवर्सिटी ऑफ बायो-टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंसेज, हिमाचल प्रदेश (401-500 रैंक)
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस, उत्तरप्रदेश (501-600 रैंक)
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंदौर, मध्यप्रदेश (501-600 रैंक)
  • KII यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, ओडिशा (501-600 रैंक)
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, पंजाब (501-600 रैंक)
  • महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, कोट्टायम, केरल (501-600 रैंक)
  • UPES, देहरादून, उत्तराखंड (501-600 रैंक)

दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

  • यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड, UK (1 रैंक)
  • मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, USA (2 रैंक)
  • प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, USA (3 रैंक)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज, UK (3 रैंक)
  • हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, USA (5 रैंक)
  • स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, USA (5 रैंक)
  • कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, USA (7 रैंक)
  • इम्पीरियल कॉलेज लंदन, UK (8 रैंक)
  • यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले, USA (9 रैंक)
  • येल यूनिवर्सिटी, USA (10 रैंक)

यह भी पढ़ें-- दुनिया को शिक्षित करता था बिहार, अब टॉप 100 में नहीं है एक भी कॉलेज

रैंकिंग में पिछड़े DU-JNU

टाइम्स रैंकिंग में  DU-JNU अन्य यूनिवर्सिटीज से पीछे रह गए हैं। राजधानी दिल्ली में स्थित यह दोनों यूनिवर्सिटीज देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में शामिल रहती हैं लेकिन इस रैंकिंग में इन दोनों को भारत की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में जगह नहीं मिली है।  DU का ग्लोबल रैंक 601-800 है और JNU का ग्लोबल रैंक 801-1000 है। रिसर्च क्वालिटी के मामले में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) ने DU-JNU को पीछे छोड़ दिया है। BHU की रिसर्च क्वालिटी में स्कोर 67.8 है, जो कि IISc के 56.9, JNU के 48.5 और DU के 45.8 से कहीं ज्यादा है। बता दें कि इस रैंकिंग में BHU को भारत में पांचवा स्थान मिला है। 

टॉप 200 में भारत शून्य

टाइम्स रैंकिंग में अमेरिका के बाद भारत की सबसे ज्यादा यूनिवर्सिटीज को जगह मिली है लेकिन दुनिया की टॉप 200 यूनिवर्सिटीज में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी जगह नहीं बना पाई है। भारत में नंबर 1 पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस है और इसे 201-250 के रैंक में रखा गया है। वहीं हमारे पड़ोसी देश चीन की कुल 13 यूनिवर्सिटीज टॉप 200 के अंदर शामिल हैं, जिनमें से 5 यूनिवर्सिटीज टॉप 40 में हैं। यह चीन के लिए एक नया रिकॉर्ड है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap