logo

ट्रेंडिंग:

यूपी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 1253 पदों पर निकली भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 1253 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं और 6 अक्टूबर तक अप्लाई किया जा सकता है।

uppsc

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: uppsc.up.nic.in

उत्तर प्रदेश के युवाओं का लंबा इंतजार अब खत्म हो गया है। यूपी में सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती निकली है। इस भर्ती के जरिए कुल 1253 पद भरे जाएंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। बता दें कि यह भर्ती 5 साल के बाद निकली है। गुरुवार 4 सितंबर से इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। इस भर्ती के लिए अभी सिर्फ शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है डिटेल्ड नोटिफिकेशन बाद में रिलीज किया जाएगा। 

जरूरी तारीखें

  • नोटिफिकेशन जारी - 03-09-2025
  • आवेदन शुरू होने की तारीख - 04-09-2025
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख- 06-10-2025
  • फीस जमा करने और सुधार की तारीख- 14-10-2025

यह भी पढ़ें-- 28 बैंकों में निकली बंपर भर्ती, जानिए कब, कहां और कैसे करें अप्लाई

कौन कर सकता है अप्लाई?

इस भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं किया गया है। डिटेल्ड नोटिफिकेशन में ही शैक्षणिक योग्यताओं के बारे में बताया जाएगा। हालांकि, उम्र संबंधी जानकारी नोटिफिकेशन में ही दी गई है। उम्र 1 जुलाई 2025 को आधार बनाकर तय की जाएगी। 1 जुलाई 2025 तर न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 साल से कम होनी चाहिए।


जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1985 से पहले 1 जुलाई 2004 के बाद हुआ है वह इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। उम्र सीमा में उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों के तहत छूट मिलेगी। 

कैसे करें अप्लाई?


जिन भी उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आवेदन करना है उन्हें पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर करना जरूरी होगा। बिना ओटीआर के रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

  • uppsc.up.nic.in पर जाएं
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कर लें
  • लॉग इन करके अपनी डिटेल्स भरें
  • फॉर्म में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें
  • फीस जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें
  • फॉर्म की पीडीएफ या प्रिंट आउट अपने पास रखें

इस भर्ती के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस देनी होगी। इसके अलावा रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसमें भी कुछ छूट दी गई है। 

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

कैसे होगा चयन?

भर्ती तीन चरणों में होगी। पहले चरण में प्रीलिम्स होगा उसमें क्वालिफाई करने के बाद मेंन्स की परीक्षा होगी। जो भी उम्मीदवार इसमें क्वालिफाई कर लेंगे उनको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती के लिए सिलेबस और अन्य जानकारी अभी शेयर नहीं की गई है। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap