logo

ट्रेंडिंग:

B. Com के बाद क्या करें? सरकारी नौकरी से प्रोफेशनल कोर्स तक सब जानकारी

B.Com के बाद क्या कोर्स किया जाए या क्या जॉब की जाए इस बारे में बहुत से स्टूडेंट्स को कन्फ्यूजन होती है। सरकारी नौकरी से लेकर प्रोफेशनल कोर्स तक B.Com के बाद कई विकल्प हैं।

B.Com

सांकेतिक तस्वीर,

बैचलर्स ऑफ कॉमर्स (B.Com) की पढ़ाई करने के बाद करियर विकल्प क्या हो सकते हैं इसको लेकर युवाओं में काफी ज्यादा कन्फ्यूजन होता है। 12वीं के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स B.Com करते हैं ताकि वे बिजनेस फील्ड में अपना करियर बना सकें लेकिन इसके लिए B.Com ही पर्याप्त डिग्री नहीं है। B.Com के बाद स्टूडेंट्स कई प्रोफेशनल डिग्री या कोर्स भी करते हैं। इन कोर्सेज में छात्र वह सब स्किल सीखते हैं जिनकी मार्केट में मांग होती है। 


बीकॉम के बाद स्टूडेंट्स मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई कर सकते हैं। भारत में इस कोर्स की मांग बहुत ज्यादा है। देशभर में कई संस्थान, यूनिवर्सिटी और कॉलेज ऐसे हैं जो MBA करवाते हैं। भारत के टॉप संस्थानों से MBA करने के लिए CAT एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है। अगर आप किसी अच्छे संस्थान से MBA करते हैं और अच्छी पढ़ाई हो तो आपको टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट मिल सकता है।

 

यह भी पढ़ें-- 12वीं के बाद AI में बनाएं करियर, 6 महीने से 4 साल तक के बेस्ट कोर्स

कंपनी सेक्रेटरी (CS)

कंपनी सेक्रेटरी कंपनी में टॉप लेवल की पोस्ट होती है। कंपनी सेक्रेटरी कॉर्पोरेट गवर्नेंस के लिए जिम्मेदार होता है और कानून का जानकार होता है। वह बॉर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और बाकी मैनेजमेंट के बीच रहकर काम करता है। इस कोर्स को करने के लिए आप 12वीं पास होने चाहिए। इसमें कुल चार चरण होते हैं जिन्हें पूरा करने के बाद आप कंपनी सेक्रेटरी बन सकते हैं। कंपनी सेक्रेटरी बनने के बाद लाखों में सैलरी हो सकती है। 

मास्टर ऑफ कॉमर्स (M.Com)

बीकॉम के बाद ज्यादातर छात्र यही कोर्स करते हैं। यह दो साल का मास्टर्स कोर्स है। भारत में बहुत सारे संस्थान एमकॉम कोर्स करवाते हैं। इस कोर्स के बाद छात्रों के पास करियर के कई विकल्प होते हैं। जिन छात्रों को टीचिंग में करियर बनाना है वह नेट का एग्जाम देकर असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं। इसके बाद पीएचडी की जा सकती है। 

 

यह भी पढ़े -- नासा में वैज्ञानिक कैसे बनते हैं? 12वीं के बाद करें यह कोर्स

चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट​ (CFA)

यह एक ऐसा करियर विकल्प है जिसके बारे में बहुत कम छात्रों को पता होता है लेकिन इसमें अच्छे करियर की संभावना है। चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट​ इंटरनेशनल स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रोफेशनल प्रोग्राम है। यह प्रोग्राम CFA संस्थान करवाता है। बीकॉम के बाद अगर आप कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह कोर्स अच्छा विकल्प हो सकता है। 2.5 साल के इस कोर्स के बाद अच्छे पैकेज के साथ आप अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं। 

चार्टर्ड अकाउंटेंट​ (CA)

चार्टर्ड अकाउंटेंट एक ऐसा करियर है जिसके बारे में कॉमर्स का हर एक स्टूडेंट जानता है। बहुत सारे स्टूडेंट्स CA करते हैं। यह कोर्स आप 12वीं के बाद भी कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद भी। बीकॉम के बाद कई स्टूडेंट्स इस कोर्स को करते हैं क्योंकि यह कुछ अच्छे करियर विकल्पों में से एक है। 2.5 साल की इंटर्नशिप के साथ सभी तीन चरणों को पास करने से आप एक सर्टिफाइड चार्टर्ड अकाउंटेंट बन जाते हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट की कमाई लाखों-करोड़ों में होती है।

बिजेनस अकाउंटिंग एंड टैक्सेशन 

यह कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसे आप बीकॉम के बाद कर सकते हैं। यह एक शॉर्ट-टर्म प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें छात्रों को अकाउंटिंग के लिए तैयार किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को अकाउंटिंग, टैक्सेशन, GST, इनकम टैक्स, टैली,  सिखाकर प्रैक्टिकल नॉलेज देना है। इस कोर्स को करने के बाद अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, टैक्स कंसल्टेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, GST प्रैक्टिशनर, पेरोल एग्जीक्यूटिव और ऑडिटिंग असिस्टेंट में जॉब मिल सकती है।

 

यह भी पढ़ें-- भारत में खुल गया साउथैम्पटन यूनिवर्सिटी का कैंपस, एडमिशन कैसे होगा?

B.Com के बाद जॉब

B.Com के बाद बहुत सारे स्टूडेंट्स जॉब करना चाहते हैं। उनके पास भी कई विकल्प हैं। B.Com के बाद अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, टैक्स कंसल्टेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट, GST प्रैक्टिशनर, पेरोल एग्जीक्यूटिव और ऑडिटिंग असिस्टेंट जैसी नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा सरकारी नौकरी का भी विकल्प छात्रों के पास रहता है। आईबीपीएस पीओ, आरबीआई ग्रेड बी, एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क और आईबीपीएस क्लर्क B.Com स्टूडेंट्स के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap