गुजरात के राजकोट में महिला सहायक उप-निरीक्षक (ASI) की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या की वारदात को उसके ही लिव इन पार्टनर ने अंजाम दिया है। महिला साथी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी ने आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन उसकी जान बच गई। आरोपी सीआरपीएफ में है। पुलिस थाने में आत्मसमर्पण के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। 25 वर्षीय महिला एएसआई की पहचान अरुणा जादव के तौर पर हुई है। वह अंजार पुलिस थाने में तैनात थी। वारदात शुक्रवार देर रात की है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दिलीप जादव के रूप में हुई है। वह मणिपुर में तैनात है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलीप सुरेंद्रनगर जिले के टोकराला और अरुणा देरवाला गांव के रहने वाले हैं। अंजार पुलिस थाने के निरीक्षक अजय पाल सिंह का कहना है कि दिलीप के गुनाह कबूल करने का बाद ही हत्या की जानकारी मिली। घर से शव को बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद घरवालों को सूचना दे दी गई है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नौसेना में शामिल हुआ INS निस्तार, गहरे समुद्र से खोज निकालेगा सबमरीन
गला घोंटकर की हत्या
कच्छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक सागर बागमार का कहना है कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसी दौरान दिलीप ने अरुणा की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में चाकू से अपनी कलाई की नस काट ली। इसके बाद फिनाइल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक घटना से पहले दोनों अहमदाबाद शॉपिंग करने भी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: जमानत के बाद भी 1 साल तक जेल में रहेंगी रान्या राव, समझिए वजह
सुबह तक लाश के साथ रहा आरोपी
पड़ोसियों के मुताबिक शुक्रवार की रात 11 बजे दोनों के बीच झगड़ा हुआ। उनके मकान से जोर-जोर बहस की आवाज आ रही थी। पुलिस के मुताबिक अंजार की गंगोत्री सोसाइटी के किराये के मकान पर ही हत्या की गई। सुबह 10 बजे तक आरोपी शव के साथ रहा। बाद में थाने पहुंचा और हत्या की बात कबूल की।