आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजन अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 'बचत पत्र योजना' लॉन्च किया है। इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली में लागू मौजूदा योजनाओं की वजह से हर परिवार को के लगभग 25 हजार रुपये बच रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा जो तीन योजनाएं आप सरकार चुनाव जीतने के बाद लागू करने वाली है उसकी वजह से 10 हजार रुपये की और भी बचत होगी।
केजरीवाल ने कहा, 'आज हम लोग दिल्ली में एक नया कैंपेन लॉन्च करने जा रहे हैं। हमारे लोग दिल्ली में डोर-टू-डोर जाएंगे और लोग बचत पत्र भरेंगे। हम लोग एक-एक परिवार के साथ बैठेंगे और आम आदमी पार्टी की स्कीम से होने वाले फायदों को कैलकुलेट करेंगे।'
कैसे हो रही बचत
केजरीवाल ने दिल्ली में हर परिवार की हो रही बचते के बारे में बताते हुए कहा कि अगर दिल्ली में बिजली फ्री न होती तो हर परिवार को बिजली पर 4 से 5 हजार रुपये खर्च करने पड़ते। इसके अलावा दिल्ली में खराब से खराब स्कूल में भी एक बच्चे पर कम से कम 5 हजार रुपये खर्च होंगे, तो अगर दिल्ली में सरकारी स्कूल बंद हो जाएं तो और अगर किसी के दो बच्चे हैं तो कुल दस हजार रुपये खर्च हो जाएंगे।
आगे उन्होंने कहा कि इसी तरह से महीने में एक बार भी अगर किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में जाना पड़ जाए तो दो से ढाई हजार रुपये खर्च हो जाते हैं और जिसका परिवार है उसे कम से कम दो बार तो अस्पताल जाना ही पड़ता है। ऐसे में मोहल्ला क्लीनिक अगर बंद हो जाएगा तो 4 से 5 हजार रुपये हर महीने इलाज के खर्च हो जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि कम से कम दो से ढाई हजार रुपये पानी के बच रहे हैं और बस में किराया फ्री होने के कारण कम से कम ढाई हजार रुपये महीने बच रहे हैं।
इस तरह से हर महीने दिल्ली वालों के 25 हजार रुपये बच रहे हैं।
अगली योजना से बचेंगे 10 हजार
केजरीवाल ने कहा कि इन पैसों के अलावा आने वाली जो योजनाएं हैं उसकी वजह से 10 हजार और बचेंगे। इसको गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बस में छात्रों का किराया और मेट्रों के किराए में 50 फीसदी की छूट दी जाएगी इससे दो से ढाई हजार रुपये बचेंगे। हर महिला को 2100 रुपये हर महीने दिए जाएंगे तो अगर किसी घर में दो महिलाएं हैं तो हर महीने 4200 रुपये हो गए। इसके अलावा संजीवनी योजना के तहत इलाज फ्री कर दिया जाएगा इसकी वजह से तीन चार हजार रुपये हर महीने के बचेंगे।
बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा केजरीवाल ने बचत पत्र योजना के बहाने बीजेपी पर भी निशान साधा. उन्होंने कहा कि जनता टैक्स के जरिए जो पैसा सरकार को देती है हम वह पैसा लोगों के लिए अस्पताल बनाने में, स्कूल बनाने में, मेट्रो बनाने में खर्च करते हैं जबकि बीजेपी खजाने का मुंह अरबपतियों की तरफ मोड़ देती है।
आगे उन्होंने कहा कि ये सारा पैसा पहले अरबपतियों को कर्जे के रूप में देते हैं फिर वह सारा कर्ज माफ कर देते हैं। एक अरबपति को इन्होंने 47 हजार करोड़ रुपये दिए और 46 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए, एक दूसरे अरबपति को 6 हजार करोड़ रुपये दिए और 5 हजार करोड़ रुपये माफ कर दिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने 400 अरबपतियों के 10 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं।
इसके अलावा उन्होंने बोला कि अगर पैसों का सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो टैक्स को आधा किया जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर प्रधानमंत्री जी बजट वाले दिन यह ऐलान कर दें कि अरबपतियों के ऋण माफ नहीं किए जाएंगे तो मिडिल क्लास को काफी राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः 'केजरीवाल ने IIT में पता नहीं क्या पढ़ा', संदीप दीक्षित ने कसा तंज