logo

ट्रेंडिंग:

AAP का 'युवा जोश', BJP-कांग्रेस का 'अनुभव ठोस', क्या है प्लान?

दिल्ली में विधानसभा का चुनाव जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने युवाओं पर भरोसा जताया है। आम आदमी पार्टी के 60 फीसदी उम्मीदवारों की उम्र 50 साल से कम है।

parvesh verma arvind kejriwal and devender yadav

अरविंद केजरीवाल, देवेंद्र यादव और प्रवेश वर्मा, । (File Photo Credit: PTI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

बस कुछ दिन और... फिर दिल्ली में नई सरकार का गठन हो जाएगा। दिल्लीवाले नई सरकार चुनने के लिए 5 फरवरी को वोट डालेंगे। पिछले दो चुनाव की तरह ही इस बार भी मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ही नजर आ रहा है। आम आदमी पार्टी ने इस बार युवाओं को मौका दिया है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस ने अनुभवी नेताओं पर भरोसा जताया है।

AAP में युवाओं को मौका

आम आदमी पार्टी ने चुनाव में युवाओं को मौका दिया है। पार्टी के 70 में से 10 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 25 से 29 साल है। वहीं, 32 उम्मीदवारों की उम्र 40 से 49 के बीच है। इस हिसाब से आम आदमी पार्टी के 60 फीसदी उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं।

 

ये भी पढ़ें-- अरविंद केजरीवाल के सामने 22 उम्मीदवार...कौन-कौन लड़ रहा चुनाव?

BJP-कांग्रेस ने तजुर्बे को दी तरजीह

बीजेपी और कांग्रेस ने युवाओं की बजाय तजुर्बेकारों को ज्यादा तरजीह दी है। दोनों ही पार्टियों के 70 में से 65 फीसदी उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है। बीजेपी के सिर्फ 6 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी उम्र 25 से 39 साल है। 40 से 49 साल की उम्र के 18 उम्मीदवार हैं। वहीं, कांग्रेस ने 25 से 39 साल की उम्र के 10 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने 14 ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है, जिनकी उम्र 40 से 49 साल है।

AAP के सबसे ज्यादा दागी उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के ज्यादातर उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। पार्टी के 70 में से 42 उम्मीदवारों को आपराधिक केस है। जबकि, कांग्रेस के 30 और बीजेपी के 19 उम्मीदवारों पर क्रिमिनल केस चल रहा है। दिल्ली में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से 18 फीसदी पर कोई न कोई आपराधिक केस दर्ज है।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap