logo

ट्रेंडिंग:

PM मोदी ने कहा था 'आपदा', अब केजरीवाल ने दिया जवाब

पीएम मोदी की ओर से AAP को 'आपदा' कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। केजरीवाल ने झुग्गी वालों को मकाने देने के मामले पर BJP को घेरा है।

kejriwal and pm modi

पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल, Photo: PTI

दिल्ली में एक सभा के दौरान पीएम मोदी ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने AAP को 'आपदा' बताया। अब पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अपने 43 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने सिर्फ दिल्ली के लोगों को गाली देने का काम किया। अरविंद केजरीवाल ने AAP के 10 साल के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि हम काम गिनवाएं तो दो-तीन घंटे लग सकते हैं लेकिन जो दूसरी सरकार यानी केंद्र सरकार थी, उन्होंने 10 साल में एक भी ऐसा काम नहीं किया जो पीएम मोदी ने अपने भाषण में गिना सकते।

 

पूर्व सीएम और AAP के मुखिया केजरीवाल ने कहा, 'अगर इन लोगों ने 10 साल में दिल्ली वालों के लिए काम किए होते तो काम गिनवाते, जो काम करता है वह काम गिनवाता। अगर काम किए होते तो गालियों का सहारा नहीं लेना पड़ता।' केजरीवाल ने बीजेपी का 'संकल्प पत्र' दिखाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि 2022 तक दिल्ली में सब लोगों को पक्के मकान दे दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने सिर्फ 4700 मकान दिए इस हिसाब से तो 200 साल लग जाएंगे।

 

क्या बोले केजरीवाल?

 

पीएम मोदी पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अगर आपने काम कर दिए होते तो हमें गालियां देने की जरूरत नहीं पड़ती। मैंने 10 साल में 22 हजार क्लासरूम बनाए, आप 22 लाख बना देते, बड़ी लकीर खींचते, केजरीवाल अपने-आप छोटा हो जाता। मैंने 5 नए अस्पताल बनाए, आप ज्यादा बना देते और हमें छोटा कर देते लेकिन आपने काम करने के बजाय हमें गाली दी।'

 

AAP को 'आपदा' कहे जाने पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'आज पीएम मोदी ने कई बार हमें आपदा कहा और कहा कि दिल्ली में आपदा आई हुई है। असल में बीजेपी में आपदा आई है, बीजेपी में तीन आपदा आई हुई है। एक तो उनके पास दिल्ली में CM फेस नहीं है, दूसरा चुनाव के लिए उनके पास कोई नैरेटिव नहीं, तीसरा उनके पास चुनाव का कोई भी एजेंडा नहीं है।'

क्या बोले थे PM मोदी?

 

इससे पहले पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को जमकर कोसा। पीएम मोदी ने AAP को 'आपदा' कहकर जमकर तंज भी कसे। दिल्ली के मुख्यमंत्री निवास के शानदार निर्माण को लेकर पीएम मोदी ने कहा, 'मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।'

 

 

AAP सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, भर्तियों के नाम पर घोटाला... ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे लेकिन ये लोग आप-दा बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं। मैं तो दिल्ली वालों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने वाली 'आयुष्मान भारत' योजना का लाभ देना चाहता हूं। आप-दा सरकार को दिल्ली वालों से बड़ी दुश्मनी है। पूरे देश में आयुष्मान योजना लागू है लेकिन इस योजना को आप-दा वाले यहां (दिल्ली) लागू नहीं होने दे रहे। इसका नुकसान दिल्ली वालों को उठाना पड़ रहा है।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap