logo

ट्रेंडिंग:

कैलाश गहलोत की सीट पर AAP ने उतारा उम्मीदवार, कौन हैं तरुण यादव?

तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय हैं।

tarun yadav

आप में शामिल हुए तरुण यादव। Source- AAP X

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने एक और सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा की है। पार्टी ने बाहरी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से पूर्व में सामाजिक कार्यकर्ता रहे तरुण यादव को टिकट दिया है। 

इस सीट से पिछली बार पूर्व आम आदमी पार्टी नेता और पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत ने विधानसभा चुनाव जीता था। हालांकि कैलाश गहलोत अब मंत्री से इस्तीफा देकेर बीजेपी में शामिल हो गए हैं।

उम्मीद है कि कैलाश गहलोत को बीजेपी नजफगढ़ सीट से अपना उम्मीदवार बनाएगी। अगर बीजेपी गहलोत को नजफगढ़ से टिकट देती है तो यहां का मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा।

 

पत्नी के साथ आप में शामिल हुए
 
बता दें कि दो दिन पहले ही यानी बुधवार को दिल्ली देहात के समाजसेवी तरुण यादव अपनी पार्षद पत्नी के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने उन्हें टोपी और पटका पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई थी।

पत्नी मीना यादव दो बार से निर्दलीय पार्षद 

 

तरुण यादव नजफगढ़ क्षेत्र से पिछले कई सालों से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में काफी सक्रिय हैं। वह हर किसी की मदद करते हैं। उनकी पत्नी मीना यादव पिछले दो बार से निर्दलीय पार्षद हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap