logo

ट्रेंडिंग:

सिसोदिया के नाम पर 1.5 करोड़ का कर्ज, कितनी है उनकी कुल संपत्ति?

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि उनके पास कुल 34.43 लाख रुपये की चल संपत्ति है।

manish sisodia property

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया। Photo Credit- PTI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपना नामांकन पहले ही दाखिल कर चुके हैं। उन्होंने अपने हलफनामें में अपनी संपत्ति का खुलासा किया। अपने चुनावी हलफनामे में मनीष सिसोदिया ने अपनी और अपनी पत्नी सीमा सिसोदिया की कुल संपत्ति 1.4 करोड़ रुपये बताई है। 

 

इसके अलावा, सीनियर नेता ने अपने ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन होने की भी जानकारी दी है। उन्होंने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए एजुकेशन लोन हुआ है। सिसोदिया ने अपनी कमाई का स्रोत मंत्री पद से आने वाली सैलरी, किराया और ऑथर रॉयल्टी से बताया है। 

 

 25 हजार कैश रखे हुए हैं सिसोदिया

 

दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि उनके पास कुल 34.43 लाख रुपये की चल संपत्ति है। वहीं, उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया के पास 12.87 लाख रुपये की संपत्ति है। चल संपत्ति में बैंक बैलेंस, गाड़ियों जैसी संपत्ति आती हैं। मनीष सिसोदिया ने चुनाव हलफनामे में बताया है कि उनके पास 25 हजार रुपये कैश है और उनकी पत्नी सीमा के पास 15 हजार रुपये कैश है। मनीष और सीमा सिसोदिया के नाम कोई भी गाड़ी रजिस्टर्ड नहीं है। 

 

गाजियाबाद में एक फ्लैट 

 

इसके अलावा सिसोदिया की अचल संपत्तियों की बात करें तो उनके पास दो प्रमुख प्रॉपर्टी हैं। इसमें उनके पास गाजियाबाद में एक फ्लैट है। इस फ्लैट की मौजूदा कीमत 23 लाख रुपये बताई गई है। सिसोदिया के पास मयूर विहार में एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 70 लाख रुपये बताई गई है। 

 

वहीं, आप नेता सिसोदिया के ऊपर 1.5 करोड़ रुपये का एजुकेशन लोन है। यह लोन उन्होंने अपनी बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया के पिछले चुनाव 2020 में घोषित हलफनामे से तुलना करेंतो उनकी संपत्ति लगभग 30 लाख रुपये बढ़ी है। 

 

जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं सिसोदिया

 

इस बार मनीष सिसोदिया अपनी पुरानी सीट पटपड़गंज छोड़कर जंगपुरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी। दिल्ली में सत्तारूढ़ आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने के मिल रहा है। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap