आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट भी सार्वजनिक कर दी है। सत्येंद्र कुमार जैन शकूर बस्ती से चुनावी मैदान में उतरेंगे। मुकेश कुमार अहलावत सुल्तान पुर मजरा से चुनावी मैदान में उतरे हैं। रघुविंदर शौकीन को नांगलोई जाट से टिकट मिला है। सदर बाजार से सोम दत्त और बल्लीमारन से इमरान हुसैन को मौका मिला है।
आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिया है। पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था, दूसरी लिस्ट में 20 लोगों को मौका मिला, तीसरी लिस्ट में 1। अंतिम और चौथी लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
नई दिल्ली से चुनावी मैदान में अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी से चुनावी मैदान में होंगी। दिल्ली कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से चुनाव लड़ेंगे। आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल राय बाबरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिया है।
सत्येन्द्र कुमार जैन शकूर बस्ती से, दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नागा से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आज ही आम आम आदमी की सदस्यता ली थी। अरविंद केजरीवाल ने उन्हें तगड़ा इनाम दिया है। नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह को मौका मिला है। 20 मौजूदा विधायकों के नाम काटे गए हैं।
गोपाल राय से सोमनाथ भारती तक, कौन कहां से लड़ेगा?
बुराड़ी से संजीव झा, बादली से अजेश यादव, रिठाला से मोहिंदर गोयल, बवाना से जय भगवान, सुल्तानपुर माजरा से मुकेश अहलावत, नांगवोलई जाट से रघुविंदर शौकीन, शालिमार बाग से बंदना कुमारी, शकूर बस्ती से सत्येंद्र जैन, त्रिनगर से प्रीती तोमर, वजीरपुर से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी, सदर बाजार से सोम दत्त, मटिया महल से शोएब इकबाल और बल्लिमारन इमरान हुसैन।
रमेश पहलवान को भी मिला टिकट
करोल बाग से विशेष रवि, मोती नगर से शिव चरण गोयल, राजौरी गार्डन से धनवरी चंदेला, हरि नगर से राज कुमार ढिल्लन, तिलक नगर से जरनैल सिंह, विकासपुरी से महिंदर यादव, उत्तम नगर से पोश बालयान, (पूजा नरेश बालयान), द्वारका से विनय मिश्रा, दिल्ली कैंटोनमेंट से वीरेंद्र सिंह, राजिंदर नगर से दुर्गेश पाठक, नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, कस्तूरबा नगर से रमेश पहलवान चुनाव लड़ेंगे।
सौरभ भरद्वाज ग्रेटर कैलाश से लड़ेंगे चुनाव
मालवीय नगर से सोमनाथ भारती, आरके पुरम से प्रमिला टोकस, मेहरौली से नरेश यादव, अंबेडकर नगरसे अझय दत्त, संगम विहार से दिनेश महोनिया चुनाव लड़ेंगे।
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भरद्वाज, कालकाजी से आतिशी, तुगलकाबाद से श्री राम, ओखला से अमानतुल्लाह खान, कोंडली से कुलदीप कुमार, बाबरपुर से गोपाल राय और गोकलपुर से सुरेंद्र कुमार को टिकट मिला है।