मौजूदा विधायकों को ना, बाहरी को हां, समझिए केजरीवाल का गणित
चुनाव
• NEW DELHI 09 Dec 2024, (अपडेटेड 09 Dec 2024, 4:47 PM IST)
AAP ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी करके सबको चौंका दिया है। इस बार की लिस्ट में एक भी मौजूदा विधायक को उसकी सीट से टिकट नहीं दिया गया है।
अरविंद केजरीवाल, Photo: AAP
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 11 नाम थे और दूसरी लिस्ट में कुल 20 नाम हैं। अरविंद केजरीवाल ने इस लिस्ट के जरिए हर किसी को चौंका दिया है। जिन 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं उनमें से 18 सीटों पर पिछली बार AAP के उम्मीदवार ही जीते थे। इस बार AAP ने एक भी मौजूदा विधायक को अपनी उस सीट से टिकट नहीं दिया है। कई विधायकों के टिकट काटे गए हैं। कुछ सीटों पर सहमति से बदलाव हुआ है और तो कुछ सीटों पर चुनाव जीते उम्मीदवारों को दूसरी सीट से चुनाव लड़ाया जा रहा है। सीट बदलने वाले नेताओं में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है।
अरविंद केजरीवाल की रणनीति से अब तक यह लग रहा है कि वह एंटी एनकम्बेंसी फैक्टर को लेकर बेहद गंभीर हैं। यही वजह है कि जिन विधायकों को टिकट देना भी था उनकी सीट बदल दी गई है। AAP ने दूसरी पार्टी से आए नेताओं, हाई प्रोफाइल चेहरों और अन्य नेताओं पर भी भरोसा जताया है। आइए समझते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने किस स्तर पर चुनावी दांव खेला है...
10 विधायकों के टिकट काटे
AAP ने 18 में से 10 सीट पर अपने मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है। इसमें से मादीपुर, पालम, आदर्श नगर, नरेला, जनकपुरी, देवली, बिजवासन और त्रिलोकपुरी सीटें ऐसी हैं जहां AAP दो या तीन बार से चुनाव जीत रही थी। वहीं, मुंडका और मुस्तफाबाद में AAP ने 2020 में ही जीत हासिल की थी। जिन नेताओं के टिकट काटे गए हैं उनमें चर्चित नाम गिरीश सोनी, प्रकाश जरवालर और भावना गौड़ हैं। AAP ने इन सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए हैं ताकि विधायकों के खिलाफ नाराजगी का नुकसान AAP को न झेलना पड़े।
Phir Layenge Kejriwal🔥
— AAP (@AamAadmiParty) December 9, 2024
Second List of candidates for Delhi Assembly Elections 2025 is here!
All the best to all the candidates ✌️🏻 pic.twitter.com/g0pymzlIaG
2 विधायकों के टिकट बदले
दो मौजूदा विधायकों के टिकट कटे तो हैं लेकिन उन्हें दूसरी सीट से टिकट दिया गया है। इनमें सबसे प्रमुख नाम मनीष सिसोदिया का है। 2020 में मामूली अंतर से जीत हासिल करने वाले मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा विधानसभा सीट से लड़ाया जा रहा है। जंगपुरा सीट पर 2013 से ही AAP का कब्जा है और प्रवीण कुमार यहां से दो बार के विधायक थे।
मंगलोपुरी (सुरक्षित) सीट से लगातार तीन बार से चुनाव जीत रहीं राखी बिड़ला की सीट भी इस बार बदल दी गई है। पिछली बार बड़े अंतर से चुनाव जीतने के बावजूद राखी बिड़ला को इस बार मादीपुर (सुरक्षित) सीट से उतारा गया है। मादीपुर में राखी बिड़ला की एंट्री की वजह से इस सीट से तीन बार के विधायक गिरीश सोनी का टिकट कट गया है।
सहमति से बदले गए टिकट
चार विधानसभा सीटों पर AAP ने सहमति से बदलाव भी किया है। चांदनी चौक सीट से विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे पुरनदीप सिंह साहनी को टिकट दिया गया है। वहीं, कृ्ष्णा नगर विधानसभा सीट से दो बार के विधायक एस के बग्गा के बेटे विकास बग्गा को चुनाव में उतारा गया है। दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और शाहदरा के विधायक राम निवास गोयल ने पहले ही बता दिया था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह पर जितेंद्र सिंह शंटी को टिकट दिया गया है। वहीं, तिमारपुर सीट से विधायक दिलीप पांडे ने भी सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी जगह पर सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट दिया गया है।
बाहरियों पर भरोसा
AAP ने इस बार बीजेपी-कांग्रेस से आए नेताओं पर खूब भरोसा जताया है। पटेल नगर सीट से AAP के विधायक रहे राजकुमार आनंद बीजेपी में चले गए हैं। उनकी जगह पर AAP ने प्रवेश रत्न को टिकट दिया है। वहीं, शिक्षक से नेता बने अवध ओझा को पटपड़गंज से उतार दिया गया है। तिमारपुर सीट पर बीजेपी से आए सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू को टिकट मिला है। आदर्श नगर सीट पर मुकेश गोयल को टिकट दिया गया है। मुकेश गोयल इसी सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं।
टिकट कटा
पवन शर्मा (आदर्श नगर)
धर्मपाल लाकड़ा (मुंडका)
शरद चौहान (नरेला)
राजेश ऋषि (जनकपुरी)
बी एस जून (बिजवासन)
भावना गौड़ (पालम)
प्रकाश जरवाल (देवली)
रोहित कुमार मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी)
हाजी युनुस (मुस्तफाबाद)
गिरीश सोनी (मादीपुर)
टिकट बदला
मनीष सिसोदिया (पटपड़गंज से जंगपुरा)
राखी बिड़ला (मंगोलपुरी से मादीपुर)
सहमति से बदलाव
राम निवास गोयल (शाहदरा)
एस के बग्गा (कृष्णा नगर)
दिलीप पांडेय (तिमारपुर)
प्रह्लाद सिंह साहनी (चांदनी चौक)
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap