ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 25 उम्मीदवारों की सूची जारी की। बिहार की 243 सीटों के लिए चुनाव 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे, और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
AIMIM ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, 'हम बिहार के सबसे उत्पीड़ित लोगों की आवाज बनने की उम्मीद करते हैं। यह सूची AIMIM की बिहार इकाई ने तैयार की है और पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से भी सलाह ली गई है।' इस सूची में सीवान से मोहम्मद कैफ, गोपालगंज से अनस सलाम, किशनगंज से एडवोकेट शम्स आगाज़, मधुबनी से राशिद खलील अंसारी और अररिया से मोहम्मद मंज़ूर आलम जैसे उम्मीदवार शामिल हैं।
यह भी पढ़ेंः CPI, RJD, VIP और कांग्रेस, जहां आपस में लड़ रहे, वहां समीकरण क्या हैं?
कहां से कौन लड़ रहा?
1. अमौर – अख्तरुल ईमान
2. बलरामपुर – आदिल हसन
3. ढाका – राणा रणजीत सिंह
4. नरकटिया- शमीमुल हक
5. गोपालगंज - अनास सलाम
6. जोकीहाट – मुर्शीद आलम
7. बहादुरगंज – तौसीफ आलम
8. ठाकुरगंज – गुलाम हसनैन
9. किशनगंज – एडवोकेट शम्स आगाज़
10. बायसी – गुलाम सरवर
11. शेरघाटी – शान ए अली खान
12. नाथनगर – मो. इस्माइल
13. सीवान – मोहम्मद कैफ
14. केवटी – अनीसुर रहमान
15. जाले – फैसल रहमान
16. सिकंदरा – मनोज कुमार दास
17. मुंगेर – डॉ. मुनजिर हसन
18. नवादा – नसीमा खातून
19. मधुबनी – राशिद खलील अंसारी
20. दरभंगा ग्रामीण – मोहम्मद जलाल
21. गौराबौराम – अख्तर शहंशाह
22. कस्बा – शाहनवाज आलम
23. अररिया – मोहम्मद मंजूर आलम
24. बरारी – मो. मतिउर रहमान शेरशाहबादी
25. कोचाधामन- सरवर आलम
कांग्रेस ने भी जारी की थी लिस्ट
वहीं, शनिवार को कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची जारी की, जिसमें नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए। नरकटियागंज से शाश्वत केदार पांडे, किशनगंज से कमरुल होदा, कस्बा से इरफान आलम, पूर्णिया से जितेंद्र यादव और गया टाउन से मोहन श्रीवास्तव चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले, 17 अक्टूबर को कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी, जिसमें पहले और दूसरे चरण के लिए 24-24 उम्मीदवार शामिल हैं। पार्टी ने कहा कि बाकी नाम बाद में घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नामांकन रद्द तो फिर क्या होता है आगे का रास्ता? जान लीजिए चुनाव से जुड़े ये नियम
नहीं बनी सहमति
महागठबंधन, जिसमें आरजेडी और कांग्रेस शामिल हैं, पहले चरण के लिए सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बना पाया। नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो चुकी है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का मुकाबला इंडिया ब्लॉक से होगा, जिसमें आरजेडी के तेजस्वी यादव, कांग्रेस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई, सीपीएम और मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (VIP) शामिल हैं। इसके अलावा, प्रशांत किशोर की नई पार्टी जन सुराज भी इस चुनाव में हिस्सा ले रही है।