समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली विधानसभा में आम आगदमी पार्टी के लिए रोड शो किया। दोनों शीर्ष नेताओं के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। यह जनसभा दिल्ली की किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई।
इस दौरान अखिलेश यादव ने दिल्ली के लोगों से आम आदमी पार्टी को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार आम आदमी पार्टी वाले फिर से अपनी झाड़ू से बीजेपी की बेईमानी का सफाया करेंगे।
दिल्ली के विकास कार्यों की तारीफ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'जिस तरह से 'आप' ने शिक्षा-स्वास्थ्य और बिजली-पानी के क्षेत्र में काम किया है, उसे पूरी दुनिया स्टडी करना चाहती है। बीजेपी को हराने के लिए आपको एक-एक वोट झाड़ू पर डालना है। अगर आप लोगों ने 5 फरवरी को गलत बटन दबा दिया आपकी बिजली चली जाएगी और हज़ारों में बिल आने लगेगा।'
झाड़ू का बटन दबाने कि की अपील
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपको फ्री बिजली-पानी और शानदार सरकारी स्कूल, अस्पताल बचाने हैं तो 5 फरवरी को केवल झाड़ू का ही बटन दबाना। यूपी के पूर्व सीएम ने आगे कहा कि इस बार हो सकता है कि दिल्ली में बीजेपी सभी 70 सीटें हार जाए। मैं कह सकता हूं कि दिल्ली में एक बार फिर 'आप' की सरकार बनेगी।

सपा प्रमुख ने कहा कि आम आदमी पार्टी का सुशासन बीजेपी के कुशासन को हराने का काम करेगा। 'आप' के सभी काम ऐतिहासिक हैं। इनके द्वारा लिए गए तमाम फैसले दिल्ली की गरीब और आम जनता को फायदा पहुंचाने के काम कर रहे हैं। दिल्ली की जनता जानती है कि अगर आम आदमी पार्टी रहेगी तो उन्हें सभी सुविधाएं मिलती रहेंगी। एक बार फिर से दिल्ली में आप की सरकार बनने जा रही है।