केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक अजीब टास्क दे दिया। शाह ने गांधी को वीर सावरकर और शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की तारीफ करने की चुनौती दे डाली।
गृह मंत्री शाह ने महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी का यह चुनौती दी। उन्होंने कहा, 'उद्धव जी अगर आपमें हिम्मत है तो राहुल बाबा से वीर सावरकर और बालासाहेब के बारे में दो अच्छे शब्द बोलवाएं।'
कोई अनुच्छेद 370 वापस नहीं ला सकता
शाह ने कहा कि राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को वापस लाने के लिए प्रस्ताव पारित किया है। राहुल बाबा, ध्यान से सुन लीजिए आप ही नहीं बल्कि आपकी चौथी पीढ़ी भी अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती।
कांग्रेस का अहंकार
शाह ने आगे कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में राहुल गांधी ने पूरे विश्वास के साथ कहा था कि कांग्रेस जीत रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में इतना अहंकार सही नहीं है। नतीजे देखिए, हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया और बीजेपी ने सरकार बना ली। वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा कि सोनिया गांधी ने अपने बेटे को 20 बार लॉन्च करने की कोशिश की। महाराष्ट्र चुनाव में उनका 'राहुल विमान' 21वीं बार क्रैश होने जा रहा है।
शिवाजी और औरंगजेब के बीच का रास्ता
शाह ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव यह तय करेगा कि राज्य छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर चलेगा। महायुति ने शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है, जबकि महाविकास अघाड़ी के लोग औरंगजेब के प्रशंसक हैं। इसके असाला शाह ने मोदी सरकार में पूरी ताकत के साथ वक्फ अधिनियम में बदलाव करने की बात कही।