केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज साल 2025-26 का बजट पेश किया। इस बजट को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) काफी उत्साहित है। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में भी इस बजट का जिक्र होना शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्वांचल केंद्रित योजनाओं के साथ-साथ 12 लाख तक की आय टैक्स फ्री करने के ऐलान का जिक्र चुनावी सभा में किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आज के बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया। रोचक बात है कि अमित शाह जिन इलाकों में रैली को संबोधित कर रहे थे, वहां पूर्वांचली मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं।
चुनावी माहौल में AAP को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। मुस्तफाबाद में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार। बता दें कि अमित शाह ने आज दिल्ली की करावल नगर और मुस्तफाबाद सीटों पर रैलियों को संबोधित किया। मौजूदा समय में करावल नगर सीट पर बीजेपी का ही कब्जा है। हालांकि, बीजेपी ने यहां से विधायक मोहन सिंह बिष्ट को अब मुस्तफाबाद सीट से टिकट दिया है। करावल नगर से कपिल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं जो 2020 में मॉडल टाउन सीट से चुनाव लड़े थे और हार गए।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल की 7 मांगें बजट में पूरी हुईं या नहीं, समझिए
बजट के बारे में चुनावी रैली में क्या बोले अमित शाह?
मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'आज मोदी जी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं। साथ ही मध्यम वर्ग को ₹12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है। गिग वर्कर्स को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और आपको मुफ्त इलाज मिलेगा।'
अमित शाह ने कहा, 'दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे। इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया।' AAP को आड़े हाथ लेते हुए अमित शाह ने कहा, 'आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए। अब समय आ गया है, दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का। अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का।'
इसे भी पढ़ें- क्या है प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, किसानों को क्या फायदा होगा?
उन्होंने आगे कहा, 'उन्होंने (केजरीवाल) कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाऊंगा लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ। केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है। दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं। मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार मोदी जी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे।'