logo

ट्रेंडिंग:

ऑटो वालों के लिए केजरीवाल का बड़ा ऐलान, बेटी की शादी में देंगे 1 लाख

दिल्ली के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। हाल ही में केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों से मुलाकात भी की थी।

arvind kejriwal with auto drivers

ऑटो रिक्शा ड्राइवर के साथ केजरीवाल, Photo: AAP

हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने ऑटो रिक्शा चालकों को अपने घर बुलाया था। ऑटो रिक्शा ड्राइवरों से बातचीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने 5 बड़े चुनावी वादे कर दिए हैं। अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि ऑटो रिक्शा चालकों को साल भर में दो बार 2500 रुपये वर्दी के लिए दिए जाएंगे, बेटियों की शादी में 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी और हर ऑटो ड्राइवर को 10 लाख तक का जीवन बीमा दिया जाएगा। इस तरह से अरविंद केजरीवाल और उनकी AAP ने दिल्ली के लाखों ऑटो चालकों और उनके परिवारों को रिझाने की कोशिश की है। अरविंद केजरीवाल पहले भी कहते रहे हैं कि ऑटो वाले उनके पुराने साथी हैं और वह हमेशा उनके लिए काम करते रहेंगे।

 

हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा था, 'आज मैंने ऑटो चालक भाइयों को अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ खुलकर बातें कीं। उनके साथ सुख-दुख बांटना मेरे लिए बेहद खास है। ऑटो चालकों से तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है। समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया। उनके जीवन की चुनौतियां और उनकी मेहनत मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है। हमने हमेशा उनके लिए काम किया है और भविष्य में भी उनकी सहूलियत के लिए काम करते रहेंगे।'

 

 

क्या हैं केजरीवाल के वादे

 

  • हर ऑटो ड्राइवर 10 लाख तक का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस
  • बेटी की शादी में 1 लाख की सहायता
  • वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये
  • बच्चों को कॉम्पिटिशन के एग्ज़ाम की तैयारी के लिए कोचिंग का खर्च सरकार उठाएगी
  • ‘पूछो ऐप’ फिर से चालू होगा

 

 

दिल्ली स्टैस्टिस्टिकल हैंडबुक के मुताबिक, मार्च 2024 तक दिल्ली में ऑटो रिक्शा की संख्या 93,654 थी। अगर एक अनुमान लगाया जाए तो लगभग इतने ही परिवार इस योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। लगभग हर परिवार में एक या दो बच्चे परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग करते हैं, वर्दी के लिए सालाना 5000 रुपये हर परिवार को मिल सकते हैं। बेटी की शादी करने वालों के लिए 1 लाख की मदद काफी प्रभावी हो सकती है। वहीं, बीमा जैसी योजनाएं भी काफी आकर्षक हैं।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap