logo

ट्रेंडिंग:

केजरीवाल ने 'बिधूड़ी' को लेकर खेला दांव! क्या बोली बीजेपी?

केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने वाली है। उन्होंने यह बयान देकर दिल्ली में एक नई बहस छेड़ दी है।

Ramesh Bidhuri

अरविंद केजरीवाल। Photo credit- PTI

आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी को बहस की खुली चुनौती दी। पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी के पूर्व सांसद बिधूड़ी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने वाली है। केजरीवाल ने रमेश बिधूड़ी को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी जल्द ही उनके नाम की आधिकारिक घोषणा करेगी।  

 

पूर्व सीएम केजरीवाल ने कहा कि जब बीजेपी औपचारिक रूप से रमेश बिधूड़ी को अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दे, तब वह सारे देश की मीडिया और जनता के सामने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में मुझसे बहस करें।  

 

दिल्ली के लिए बिधूड़ी का विजन क्या है?

 

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमें जानकारी मिल रही है कि आने वाले एक-दो दिनों में बीजेपी के सीएम चेहरे के रूप में रमेश बिधूड़ी के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी। मैं रमेश बिधूड़ी को बीजेपी का सीएम चेहरा बनने पर बधाई देता हूं।'

 

अरविंद केजरीवाल ने सांसद रहते हुए दिल्ली के विकास में रमेश बिधूड़ी के योगदान पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'रमेश बिधूड़ी को बताना चाहिए कि सांसद रहते हुए उन्होंने दिल्ली के विकास और लोगों के लिए क्या किया। दिल्ली के लिए उनका विजन क्या है?'

 

बीजेपी का केजरीवाल पर पलटवार

 

आप संयोजक केजरीवाल ने बयान पर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करेगी। दिल्ली की जनता इन हथकंडों को अच्छी तरह समझ चुकी है। दिल्ली की जनता बीजेपी को चुनेगी और बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाएगी।

 

इस मामले पर पार्टी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, 'बीजेपी का सीएम कौन होगा, अरविंद केजरीवाल को इसकी चिंता क्यों हो रही है? बीजेपी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व सही समय पर सीएम की घोषणा करेगा, लेकिन एक बात तय है कि केजरीवाल को समझ आ गया है कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है।'

 

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी की सीईसी बैठक

 

बता दें कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार को 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में दिल्ली की सीटों पर बीजेपी के बचे हुए उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए चर्चा हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित दिल्ली बीजेपी के कई प्रमुख नेताओं ने हिस्सा लिया।

 

दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होंगे, जिसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap