आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने शिकायत की है कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता धांधली कर रहे हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी कई सवाल उठाए हैं। नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा और अरविंद केजरीवाल एक-दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं।
अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में लिखा, 'बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और नेता अपने घर के पते पर फर्जी वोट बनवा रहे हैं। अगर यह सब उनकी मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से डिसक्वालीफाई किया जाए।'
अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'सैकड़ों नए वोटों को बीजेपी के नेताओं और परिसरों के पते पर बनवाने की कोशिश हो रही है। ऐसा लग रहा है कि बीजेपी के कई केंद्रीय मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य इस साजिश में शामिल हैं।'
किन लोगों का केजरीवाल ने किया है जिक्र?
अरविंद केजरीवाल ने जिन लोगों का जिक्र अपनी चिट्ठी में किया है उनमें बीजेपी सांसद सीपी जोशी, कमलेश पासवान, पंकज चौधरी, जय प्रकाश, रेबती त्रिपुरा, सतीश कुमार गौतम, मिथिलेश कुमार, चौधरी सिंह तंवर, सीएम रमेश, धर्मबीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह नागर और कांग्रेस सांसद राहुल कासवान का नाम शामिल है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वोटरों के पते के तौर पर कई दुकानें, छोटे घर, मंदिर और अनजान ठिकाने भी शामिल हैं।
चाहते क्या हैं अरविंद केजरीवाल?
अरविंद केजरीवाल चाहते हैं कि अब इन लोगों के खिलाफ चुनाव आयोग एक्शन ले। उनका कहना है कि बीजेपी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए फर्जी वोटरों की लिस्ट तैयार करा रही है। उन्होंने बीजेपी के मंत्री और सांसदों पर आरोप लगाए हैं।
ऐसे आरोप सच हों तो क्या होता है?
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक अगर ऐसी धांधली बरती गई है तो चुनाव के नतीजे को रद्द किया जा सकता है, किसी उम्मीदवार की उम्मीदवारी खारिज हो सकती है।
बीजेपी ने क्या कहा है?
बीजेपी ने अभी तक अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। बीजेपी भी अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगा चुकी है कि वे म्यांमार के रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के फर्जी वोटर कार्ड बनाकर अपना वोट बैंक मजबूत कर रहे हैं। किसी भी दल के पास अभी ऐसा आरोप साबित करने के लिए कोई दस्तावेज सामने नहीं आए हैं।
अरविंद केजरीवाल की 5 सूत्रीय मांग क्या है?
अरविंद केजरीवाल चाहते हैं-
1. इन संदिग्ध मतदाताओं के नाम रद्द हों।
2. भाजपा सांसदों और मंत्रियों की संलिप्तता की जांच हो, जिनके आवास पर फर्जी वोटर तैयार हो रहे हैं।
3. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आपराधिक प्राथमिकी दर्ज करें।
4. प्रवेश वर्मा जैसे उम्मीदवारों की योग्यता रद्द हो।
5. जो चुनावी धोखाधड़ी में शामिल हों, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।