आम आदमी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। केजरीवाल इस सीट से लगातार चौथी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होने जा रहा है।
दरअसल, इस सीट पर आप प्रमुख केजरीवाल के सामने दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे मैदान में होंगे। जहां कांग्रेस ने नई दिल्ली सीच से केजरीवाल के सामने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित तो वहीं, बीजेपी पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे पूर्व सासंद प्रवेश वर्मा को उतार सकती है।
कालकाजी से आतिशी उम्मीदवार
आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी बची हुई 38 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री आतिशी को एक बार फिर से कालकाजी से उम्मीदवार बनाया गया है। जबकि 36 सीटों पर पूर्व विधायकों पर ही आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है। इसमें दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं।
पांच मुस्लिम और दस महिलाओं को टिकट
आप की आखिरी लिस्ट की 38 सीटों में से पांच मुस्लिम और दस महिलाओं को टिकट दिया गया है। इस तरह से आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर कैंडिडेट घोषित कर दिया है। पहली लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया था, दूसरी लिस्ट में 20 लोगों को मौका मिला, तीसरी लिस्ट में 1 अंतिम और चौथी लिस्ट में 38 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
20 मौजूदा विधायकों के नाम कटे
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता गोपाल राय बाबरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन शकूर बस्ती से, संगठन में बड़ी जिम्मेदारी निभाने वाले दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से, रमेश पहलवान कस्तूरबा नागा से चुनाव लड़ेंगे। नांगलोई जाट से रघुविंदर शौकीन, सदर बाजार से सोम दत्त, बल्लीमारान से इमरान हुसैन, तिलक नगर से जरनैल सिंह को मौका मिला है। 20 मौजूदा विधायकों के नाम काटे गए हैं।