logo

अमित शाह से मिलना चाहते हैं केजरीवाल, जानिए क्यों लिख डाली चिट्ठी

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में दिल्ली में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध सहित जबरन वसूली करने वाले गिरोह के सक्रिय होने का आरोप लगाया है।

arvind kejriwal amit shah

अमित शाह और अरविंद केजरीवाल।

आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर गृह मंत्री को पत्र लिखा और उनसे मिलने का समय मांगा। दरअसल, केजरीवाल दिल्ली में अपराधों के बढ़ने का आरोप लगाते हुए लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के पास है इसलिए केजरीवाल राजधानी में लॉ एंड ऑर्डर का मुद्दा उठा रहे हैं। पत्र में केजरीवाल ने कहा, 'देश के गृह मंत्री होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है। लेकिन यह बताते हुए बहुत दुख होता है कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है।'



दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शाह को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध बढ़ रहा है, जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं।

केजरीवाल के शाह से सवाल 

केजरीवाल ने पिछले दिनों में दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकियों को लेकर भी गृह मंत्री को लिखा है। उन्होंने कहा, 'पिछले 6 महीनों में दिल्ली के 300 से ज्यादा स्कूलों-कॉलेजों, 100 से ज्यादा अस्पतालों, एयरपोर्टऔर मॉल को लगातार उड़ाने की धमकी दी जा रही है। केजरीवाल ने सवाल पूछा कि ये रोज-रोज नकली धमकी देने वाले पकड़े क्यों नहीं जा रहे?'

कानून व्यवस्था से जुड़े आंकडे दिए

इसके साथ ही अरविंद केजलीवाल ने गृह मंत्री को लिखे पत्र में दिल्ली की कानून व्यवस्था से जुड़े आंकडे भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत के 19 मेट्रो शहरों में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में दिल्ली पहले पायदान पर है। 

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap