आम आदमी पार्टी (आप) पर हमला करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में मुस्लिम बहुल इलाकों में कूड़ा फेंका जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसी जगहों पर कोई विकास नहीं हुआ है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर हमला करते गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुस्लिम बहुल इलाकों में कूड़ा फेंका जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है।
अस्पताल बनाने का नाटक कर रही AAP
औवैसी ने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूल और अस्पताल बनाने का नाटक कर रही है और उसके विकास के दावे झूठे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हैदराबाद से सांसद औवैसी ने कहा, 'दिल्ली के जिन विधानसभा क्षेत्रों में मुसलमान रहते हैं, दिल्ली का कूड़ा उन्हीं इलाकों में फेंका जाता है। मुस्लिम बहुल इलाकों में कोई क्लीनिक और स्कूल नहीं बनाए गए हैं। उन इलाकों में कोई विकास नहीं हुआ है।'
बीजेपी और AAP के बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं
ओवैसी ने आगे दावा करते हुए कहा कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस दोनों पार्टियों को जन्म देने वाली है। उन्होंने कहा, 'आरएसएस बीजेपी और आम आदमी पार्टी को बनाया है। आरएसएस ने जनसंघ बनाया और बाद में 1980 में बीजेपी का गठन हुआ। दूसरा (गठन) 2012-13 में हुआ। यह एक बड़ा संस्थान है। यह प्रयोगशाला में विकसित हिंदुत्व है। आम आदमी पार्टी का गठन वहीं हुआ।'
वहीं, सांसद ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अजमेर शरीफ दरगाह पर भेजी गई चादर पर सवाल उठाया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी और संघ परिवार के लोग यह कहते हुए कोर्ट जा रहे हैं कि ख्वाजा अजमेर दरगाह दरगाह नहीं है।
कब होंगे विधानसभा चुनाव?
साथ ही कहा कि उनकी पार्टी एआईएमआईएम दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चुनाव आयोग कभी भी ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि जनवरी में अगले हफ्ते में चुनाव का ऐलान हो सकता है। दिल्ली चुनावों को लेकर चुनाव आयोग अगले हफ्ते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकता है।
चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक विधानसभा चुनावों के लिए 12 से 14 फरवरी के बीच वोटिंग हो सकती है और 17 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। इस बीच एक खबर यह भी है कि देश के चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार का कार्यकाल 18 फरवरी को खत्म हो रहा है, इसके बाद वह रिटायर हो जाएंगे।