दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से चुनाव लड़ने के लिए रविवार को क्राउड फंडिंग कैंपेन शुरू किया। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग उनकी पार्टी की राजनीति का समर्थन करेंगे।
दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए आतिशी ने एक ऑनलाइन लिंक जारी करते हुए कहा कि उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है और लोगों से अपील की कि वे इस लिंक के जरिए उन्हें पैसे दें।
आगे उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने हमेशा छोटे छोटे डोनेशन के जरिए चुनाव लड़ा है जिसने इसको सही तरीके से और ईमानदारी से काम करने के लिए प्रेरित किया है।
सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए आतिशी ने कहा, 'पिछले 5 सालों से आप मेरे साथ खड़े रहे, जब मैं विधायक थी तब, मंत्री थी तब और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हूं तब भी। आपके समर्थन और आशीर्वाद के बिना यह सब कुछ संभव नहीं हो पाता।'
उन्होंने कहा, 'एक युवा, शिक्षित महिला के रूप में, आपके मेरे ऊपर विश्वास और आपके द्वारा दिए गए डोनेशन ने मुझे राजनीति में करियर बनाने के बारे में सोचने में सक्षम बनाया है। यह एक ऐसा रास्ता है जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी। अब, जब हमारे सामने एक और चुनाव कैंपेन है तो तो मुझे एक बार फिर आपके समर्थन की जरूरत है।'
यह भी पढ़ें: नरेला विधानसभा: कैंडिडेट बदलकर सीट बचा पाएगी AAP या पलटेगी बाजी?
मनीष सिसोदिया ने भी की थी क्राउड फंडिंग
दिसंबर में आप के वरिष्ठ नेता और जंगपुरा से आप के कैंडीडेड मनीष सिसोदिया ने भी क्राउड फंडिंग के जरिए लोगों से पैसे जुटाने की कोशिश की थी।
कब है चुनाव
दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को चुनाव होने वाले हैं और इसके नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला बताया जा रहा है। हालांकि, पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। 2015 में पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं तो 2020 में पार्टी ने 62 सीटें जीती थीं।