बल्लीमारान का नाम सुनते ही मिर्जा गालिब की छवि यूं ही आंखों के सामने तैर जाती है। संकरी गलियां और चांदनी चौक से लगा हुआ यह इलाका अपनी ऐतिहासिकता के लिए जाना जाता है।
चांदनी चौक लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बल्लीमारान विधानसभा सीट दिल्ली में क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे छोटी विधानसभा सीट है। इसका कुल क्षेत्रफल 2.5 वर्ग किलोमीटर है। अभी तक यह वोटर्स की संख्या के मामले में भी सबसे छोटी सीट थी लेकिन अब नई वोटर लिस्ट जारी होने के बाद यह दिल्ली कैंट के बाद दूसरे नंबर पर आ गई है।
क्या हैं समस्याएं
बल्लीमारान में मूलतः गंदगी और संकरी गलियों की समस्या है। अगर आप चांदनी चौक से आगे की ओर बढ़ेंगे को आपको संकरी गलियां दिखेंगी जिनमें वाहनों का आना जाना बड़ा मुश्किल है। इसके अलावा बिजली के लटकते तार और गंदगी की काफी समस्या है। इसके अलावा यहां अतिक्रमण की भारी समस्या है।
पीने के पानी का भी यहां पर संकट है। काफी लंबे समय से लोग दूषित पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।
क्या है विधानसभा का इतिहास
1993 में जबसे दिल्ली में विधानसभा का गठन हुआ तब से लेकर 2015 तक इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा रहा। कांग्रेस विधायक हारुन युसुफ ने 1993, 1998, 2003,2008 और 2013 में इस सीट पर जीत दर्ज की।
इसके बाद आम आदमी पार्टी के उदय के बाद से 2015 से इमरान हुसैन इस सीट पर काबिज हैं। 2020 में कांग्रेस पार्टी यहां तीसरे स्थान पर रही। यहां तक कि 2015 और 2020 में हारुन यूसुफ की जमानत तक जब्त हो गई।
बीजेपी इस सीट पर आज तक जीत दर्ज नहीं कर पाई है। सिर्फ 2008 के चुनाव में बीजेपी कैंडीडेट मोतीलाल सोढी ने हारुन यूसुफ को कड़ी टक्कर दी थी। उस साल हारुन यूसुफ सिर्फ 6,277 वोटों से ही जीत दर्ज कर पाए थे। बीजेपी की यह इस सीट पर आज तक की सबसे अच्छा प्रदर्शन था।
अब तीसरी बार भी आम आदमी पार्टी ने इमरान हुसैन पर ही विश्वास जताया है। वहां कांग्रेस ने पांच बार के विधायक व शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे हारुन यूसुफ को ही फिर से टिकट दिया है।
2020 में क्या हुआ था
2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी कैंडीडेट इमरान हुसैन ने जीत दर्ज की। उन्हें कुल 65644 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी की कैंडीडेट लता रही थीं। उन्हें 29472 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस के हारुन यूसुफ को सिर्फ 4802 वोट मिले। प्रतिशत के हिसाब से देखें को इमरान हुसैन को 64.65 प्रतिशत वोट, बीजेपी को 29.03 प्रतिशत वोट और कांग्रेस को कुल डाले गए वोट का सिर्फ 4.73 फीसदी वोट मिले।
जातिगत समीकरण क्या हैं
इस सीट पर 49.8 प्रतिशत मुस्लिम हैं बाकी हिंदू हैं बाकी के अलग अलग जातियों के हिंदू हैं।
इस बार कौन लड़ रहा
बल्लीमारान में इस बार आम आदमी पार्टी से इमरान हुसैन बीजेपी से कमल बागड़ी और कांग्रेस से हारुन युसुफ चुनाव लड़ रहे हैं।