बिहार विधानसभा चुनाव में बस दो दिन बचे हैं और सभी पार्टियों के नेता पिछले कुछ दिनों से प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। कांग्रेस, बीजेपी और आरजेडी सभी पार्टियां प्रचार में लगी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई दौरे किए और राहुल गांधी ने भी रैलियां कीं।
हालांकि, अब पीएम मोदी की रैलियों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार में मोदी ऐसे घूम रहे हैं जैसे उनके बेटे की शादी हो। उन्होंने आक्षेप करते हुए कहा, 'पंचायत चुनाव, तालुका इलेक्शन में, जिला पंचायत में, कॉर्पोरेशन में, एमएलए इलेक्शन में, एमपी इलेक्शन में, हर जगह कहां-कहां जाएंगे आप।'
यह भी पढे़ंः मोकामा: 'छोटे सरकार' के जेल जाने से किसको होगा फायदा? किसके साथ जाएंगे भूमिहार?
खड़गे बोले- मोदी गरीब की तरफ नहीं देखते
उन्होंने कहा, 'क्या लोग हमेशा मोदी को देख के वोट देंगे। लोग कितनी बार आपका चेहरा देखेंगे। टीवी में भी तुम्हारा ही चेहरा देखते हैं, टीवी में ही तुम्हारा छप्पन इंच का सीना भी देखते हैं। या तो वह चुनाव के दिन सब जगह घूमते हैं और या तो बाहर विदेश में घूमते रहते हैं। '
खड़गे ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी साहब के गरीब की तरफ नहीं देखते बल्कि उनके दिमाग में सिर्फ और सिर्फ चुनाव घूमता रहता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना ज्यादा विदेश घूमता हो।
गिरिराज का पलटवार
इस पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के युवराज की शादी कभी होगी तो हम तो हम उसमें जरूर आएंगे। मंगलवार को पीएम मोदी ने आरजेडी और कांग्रेस के ऊपर चौतरफा हमला बोला था। उन्होंने कहा था वह राजनीतिक पर्यटन करते हैं ताकि घुसपैठियों को बचाया जा सके। पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि आरजेडी और कांग्रेस की मानसिकता कट्टा, निर्ममता और भ्रष्टाचार से भरा पड़ा है।
उन्होंने कहा, 'आरजेडी और कांग्रेस की डिक्शनरी में क्या-क्या शब्द, क्या-क्या भावनाएं हैं? आरजेडी और कांग्रेस की डिक्शनरी 'कट्टा', क्रूरता, कटुता, बदतमीज़ी, कुशासन और भ्रष्टाचार जैसे शब्दों से भरी है। जंगलराज की पाठशाला में उन्होंने यही सब सीखा है।'
यह भी पढ़ेंः मोकामा हिंसा मामले में चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारी सस्पेंड
'जंगल राज' को लेकर दी सफाई
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरजेडी और कांग्रेस पर 'जंगल राज' के तंज को लेकर भी बीजेपी नेताओं की आलोचना की। उन्होंने कहा कि महागठबंधन राज्य में सरकार बनाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीएम नीतीश कुमार के बजाय अपने किसी 'शिष्य' को कुर्सी देंगे। उन्होंने कहा, 'आप 20 साल में जंगल राज खत्म नहीं कर सके?... आपकी गालियों के बावजूद, कांग्रेस और आरजेडी यहां चुने जा रहे हैं... नीतीश कुमार अपने 20 साल के शासन में जो नहीं कर सके, क्या वह आज करेंगे? नरेंद्र मोदी किसी भी कीमत पर नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे। मोदी अपने किसी शिष्य को पद देंगे। नीतीश कुमार से कहा जाएगा, 'आपका काम हो गया, आपकी तबीयत ठीक नहीं है, आप घर पर रहें'।'