उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। बीजेपी ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को प्रत्याशी बनाया है। पेशे से वकील पासवान फिलहाल जिला पंचायत सदस्य हैं।
समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के लोकसभा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर सीट से प्रत्याशी बनाया है।

मिल्कीपुर से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद साल 2022 में विधायक चुने गए थे, लेकिन पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में वह फैजाबाद से सांसद चुन लिए गए थे। उनके संसद सदस्य निर्वाचित होने के बाद यह सीट खाली हुई है।
मिल्कीपुर में कब होंगे चुनाव?
मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और इसके नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। बता दें कि पिछली बार ही यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने की वजह से उपचुनाव नहीं हो सका।
पासी समाज के प्रत्याशियों पर दांव
मिल्कीपुर विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रभान पासवान और सपा के अजीत प्रसाद दोनों ही पासी समाज से आते हैं।