दिल्ली: चेहरे गायब, वादे लापता, निगेटिव कैंपेनिंग, BJP क्या सोच रही है
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की कैंपेनिंग आम आदमी पार्टी सरकार की 'नाकामियों' के इर्द-गिर्द सिमटी है। बीजेपी का जोर इस बात पर ज्यादा है कि क्या दिल्ली सरकार नहीं कर पाई है। इस तरह की कैंपेनिंग का मकसद क्या है, आइए समझते हैं।

भारतीय जनता पार्टी के पोस्टर पूरी दिल्ली में लगे हुए हैं। (फोटो क्रेडिट- x.com/BJP)
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नारा दिया है 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे।' बीजेपी के पोस्टर दिल्ली की गली-गली लगे हैं। कुछ स्थानीय नेताओं ने अपने पोस्टर लगाए हैं, कुछ जगहों पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स लगी है जिसमें नेता नदारद हैं। गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें भी इन होर्डिंग्स में नजर नहीं आ रही हैं।
ब्लैक-एंड-व्हाइट पोस्टर में नेता तो नहीं हैं लेकिन बीजेपी का एक सिंबल बस नजर आ रहा है। बीजेपी यमुना की सफाई, दिल्ली दंगा और आयुष्मान योजना का जिक्र है। एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दिल्ली में अपनी उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं। बीजेपी पर आरोप लग रहे हैं कि पार्टी निगेटिव कैंपेनिंग पर उतर गई है।
BJP के पोस्टरों में कॉमन क्या है?
बीजेपी के पोस्टरों में एक बात कॉमन है, 'अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।'
- AAP का हाथ दंगाइयों के साथ
- AAP का हाथ टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ
- जहां पानी के लिए टैंकर माफिया लूटे, क्या है मेरी दिल्ली
- जहां मेरा घर कच्चा और शीशमहल को पक्का, क्या है ये मेरी दिल्ली
- जहां यमुना मैया नाला बन जाए क्या है ये मेरी दिल्ली
- टूटी सड़कें, सीवर फुल- आपको लाकर कर दी भूल
- महिलाओं के गुनहगार
- जहां मेरे हक़ का आयुष्मान कार्ड न बने, क्या ये है मेरी दिल्ली?
- जहां सांसों में जहर घुल जाए, क्या है ये मेरी दिल्ली?
हर पोस्टर के अंतिम में लिखा है 'अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे।' आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी नकारात्मक कैंपेनिंग पर उतर आई है। उनके पास अपना दिखाने के लिए कुछ नहीं है, वर्षों तक वे एमसीडी पर काबिज रहे, केंद्र में उनकी सरकार है फिर भी दिल्ली की समस्याओं को उन्होंने हल नहीं किया। अब अरविंद केजरीवाल की खामियां गिना रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी बीजेपी की कैंपेनिंग के खिलाफ खुलकर आम आदमी पार्टी के नेता लिख रहे हैं।
बीजेपी 'निगेटिव कैंपेनिंग' क्यों कर रही है, आखिर इसे करने का प्लान क्या है, आइए समझते हैं।
निगेटिव कैंपेनिंग क्यों कर रही है BJP?
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश सिंह बीजेपी की की 'निगेटिव कैंपेनिंग' पर कहते हैं कि हम केजरीवाल सरकार की खामियां गिना रहे हैं, हमारी कैंपेनिंग निगेटिव नहीं है। केजरीवाल सरकार 10 साल सत्ता में काबिज रही है और विकास के नाम पर कुछ नहीं किया है। हम जनता को आम आदमी पार्टी की कमियां गिना रहे हैं, जिससे उन्हें पता चले कि क्यों यह सरकार दोबारा चुनकर नहीं आनी चाहिए।
राकेश सिंह ने खबरगांव के साथ बातचीत में कहा कि अरविंद केजरीवाल राजनीतिक शुचिता की बात कहकर सत्ता में आए थे। 10 साल से वे सत्ता में हैं, इतने साल के शासन में उन्होंने कई बार अपनी ही नीतियों की धज्जियां उड़ाई हैं। जिन लोगों के खिलाफ उन्होंने अपने आंदोलन की शुरुआत की थी, उन्हीं के साथ सियासत कर रहे हैं। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के वे आलोचक रहे हैं, उन्हीं के साथ वे हाथ मिला बैठे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ने गरीबी हटाने की बात कही थी, गरीबी हटी नहीं। पानी की समस्या सुलझाने की बात कही थी, अशोक नगर से लेकर बुराड़ी तक पानी का हाल एक जैसा है। जिस मंत्री के पास शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी थी, वह शराब घोटाले में अंदर चला गया। जिसे स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी मिली, वह मनी लॉन्ड्रिंग में जेल पहुंचा। जिसे संसद भेजा गया उसके खिलाफ संगीन आरोप लगे।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यमुना नदी को साफ कर देंगे, यमुना में डुबकी लगाएंगे, यमुना कितनी गंदी है, किसी से बताने की जरूरत नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू नहीं होने दी। उन्होंने जनता के पैसों से अपना शीश महल तो बना लिया लेकिन सड़कें नहीं बनवा पाए। बांग्लादेशी घुसपैठियों को सुनियोजित तरीके से बसाया।
बीजेपी युवा मोर्चा के नेता जितेंद्र कंवर बताते हैं कि चिल्ला गांव से लेकर सुल्तानपुर माजरा तक सड़कें उखड़ी हुई हैं। अरविंद केजरीवाल की टीम सड़क तक सही नहीं करा पाए। ऐसे में अगर हम इनकी कमियां नहीं गिनाएंगे तो दिल्ली की जनता कैसे तय कर पाएगी कि वोट किसे देना है। बीजेपी ने जो वादे किए हैं, पूरे किए हैं। हम घर-घर जा रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं, केजरीवाल-आतिशी सरकार की खामियां गिना रहे हैं। हम अगर जनता को अपनी बात समझा ले गए तो जीत हमारी होगी।
कमियां गिनाएंगे, आपकी उपलब्धियां क्या है?
यह सवाल जब बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह से किया गया तो उन्होंने कहा हम अपनी चुनाव में उतर गए हैं। जनता को नरेंद्र मोदी सरकार की उलपब्धियां पता हैं। बीजेपी सरकार आयुष्मान भारत योजना पर फोकस कर रही है। रेहड़ी-पटरी वालों को लोन दे रही है, उनकी जीवनशैली बदल रही है। बीजेपी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लाडली बहन योजना लाई है, दिल्ली के लिए अभी मेनिफेस्टो तैयार किया जा रहा है। बीजेपी की आंतरिक समिति मेनिफेस्टो तैयार कर रही है।
बीजेपी नेता राकेश सिंह बताते हैं कि जब मेनिफेस्टो तैयार होगा तो हम जो करने वाले हैं, उसे लेकर जनता तक जाएंगे। हम अभी केंद्रीय योजनाओं के सहारे चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। बीजेपी की सरकार बनी तो अच्छी सड़कें, साफ-सफाई, रोजगार पर ध्यान दिया जाएगा।
चेहरा क्यों नहीं चुन पाई BJP?
बीजेपी प्रवक्ता राकेश सिंह का कहना है कि बीजेपी का हर कार्यकर्ता ही पार्टी का चेहरा है। बीजेपी बिना चेहरे के चुनाव लड़ेगी और जीत हासिल करेगी। शीर्ष नेतृत्व लगातार मंथन कर रहा है। दिल्ली में स्मृति ईरानी जैसी दिग्गज महिला नेताओं को ब्लॉक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब बड़े नेता भी जनसभाएं और रैलियां करने वाले हैं। हम अपनी सरकार के काम भी गिनवाएंगे और अरविंद केजरीवाल की खामियां भी जनता से बताएंगे।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap