दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी ने 'आप' पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा करते हुए कहा है कि 'आप' ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के लिए जो फॉर्म महिलाओं से भरवाए थे उन्हें कबाड़ी को दे दिया है।
वीरेंद्र सचदेवा ने सत्ताधारी पार्टी पर कहा कि उन्हें एक ही कबाड़ी के पास ऐसे 30 हजार फॉर्म, आधार, पैन, वोटर कार्ड और बैंक डिटेल मिली है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दावा किया
सचदेवा ने ये आरोप शनिवार की सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह दावा किया है। उन्होंने इस मामले में मीडिया के सामने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के फॉर्म और कागज दिखाए। सचदेवा ने दावा किया कि ये सारे फॉर्म मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के हैं, जो विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं से भरवाए थे।
कबाड़ी ने बीजेपी प्रत्याशी को दिए कागज
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के एक कबाड़ी के पास से इससे जुड़े 30 हजार फॉर्म, महिलाओं के आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल मिले हैं। सचदेवा ने कहा कि यह कागजात तिमारपुर के कबाड़ी ने बीजेपी के प्रत्याशी को दिए हैं।
धोखा देने का काम करते हैं केजरीवाल- सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के लोगों को लूटने और धोखा देने का काम करते हैं। झूठे वादे करना, झूठी घोषणाएं करना और फिर ताल ठोंकना। आज मैं जो चीजें में सामने लाया हूं यह दिखाता है कि कैसे वह दिल्लीवालों को ठगने का काम कर रहे हैं। माताओं-बहनों के विश्वास के साथ खेलते हैं। अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना के बड़े दावे किए, 2100 रुपए देने का। घर-घर रजिस्ट्रेशन किया। वो डेटा भी लिया गया, जिसकी शिकायतें लगातार आ रही थीं कि डिजिटल फ्रॉर्ड अचानक बढ़ गए हैं।'