logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली चुनाव: BJP की दूसरी लिस्ट किसे मिला टिकट, क्या है समीकरण?

बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जानें इनमें किन बड़े चेहरों को टिकट दिया गया और किसकी सीटें बदलीं?

PM Narendra modi and jp nadda । Photo Credit: PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा । Photo Credit: PTI

दिल्ली में बीजेपी ने कैंडीडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बीजेपी ने की है। पहली लिस्ट में भी बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस तरह से अब कुल मिलाकर 58 कैंडीडेट्स के नामों पर बीजेपी ने मोहर लगा दी।

 

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने कोशिश की है कि असंतुष्ट नेताओं को संतुष्ट किया जा सके। पहली लिस्ट में बीजेपी ने आठ ऐसे नेताओं को टिकट दिया था जो कि दूसरी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे जिसकी वजह से पार्टी के कई नेता नाराज नजर आ रहे थे।

 

इसके अलावा पार्टी के कई लोगों का यह भी कहना था कि युवा लोगों को टिकट न दिए जाने की वजह से भी तमाम लोग निराश थे। उनमें तमाम ऐसे लोगो के नाम भी थे जो कि 2013 और 2020 में चुनाव हार चुके हैं।

 

इसके अलावा पार्टी के कई लोगों का यह भी कहना था कि युवा लोगों को टिकट न दिए जाने की वजह से भी तमाम लोग निराश थे। उनमें तमाम ऐसे लोगो के नाम भी थे जो कि 2013 और 2020 में चुनाव हार चुके हैं। 

कितनी महिलाओं के मिला टिकट

दूसरी लिस्ट में कुल पांच महिलाओं को टिकट दिया गया है।  नजफगढ़ से श्रीमती नीलम पहलवान, मादीपुर से श्रीमती उर्मिला कैलाश गंगवाल, मटिया महल से श्रीमती दीप्ति इंदौरा, तिलक नगर से श्वेता सैनी और कोंडली से श्रीमती प्रियंका गौतम को टिकट दिया गया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि बीजेपी दूसरी लिस्ट में 10 महिलाओं को टिकट दे सकती है।

 

पिछली विधानसभा की बात करें तो बीजेपी ने कुल सात महिलाओं को टिकट दिया था।

 

पिछली लिस्ट में कुल दो महिलाएं थीं. इस हिसाब से बीजेपी ने अब तक कुल 7 महिलाओं को टिकट दिया है। अभी 70 विधानसभा सीट में से 12 पर नामों की घोषणा होना बाकी है।  इसमें अगर कुछ महिलाओं टिकट दिया जाता है तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

क्या है जातिगत समीकरण

दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने जातिगत समीकरण को भी साधने की कोशिश की है। इस लिस्ट में करीब एक तिहाई कैंडीडेट सामान्य वर्ग से हैं जबकि आधे से कुछ कम ओबीसी कैंडीडेट हैं।  इस तरह से जातिगत समीकरण को साधने की बीजेपी ने पूरी कोशिश की है।

कितने संभावित टिकट मिले

बीजेपी ने ऐसी लिस्ट जारी नहीं की है जो अनुमानों से अलग हो। पहले से जो कयास लगाए जा रहे थे उसके मुताबिक मोती नगर से हरीश खुराना, लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, नरेला से राज करण खत्री, राजेंद्र नगर से उमंग बजाज, वजीरपुर से पूनम भारद्वाज, मुंडका से गजेंद्र दलाल, मटियाला से संदीप सहरावत का नाम सामने आ रहा था।

 

बीजेपी ने इन सभी सीटों पर उन्हीं कैंडीडेट्स को उतारा है। वजीरपुर सीट पर अभी बीजेपी ने कैंडीडेट के नाम की घोषणा नहीं की है।

कितने चेहरे बदले, कितने चर्चित

वहीं दूसरी लिस्ट में कपिल मिश्रा का नाम सबसे चर्चित है। कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं और उन्हें इस बार करावल नगर सीट से टिकट दिया गया है। बता दें कि पिछली बार कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से बीजेपी ने टिकट दिया था। उसके पहले कपिल मिश्रा 2015 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर करावल नगर से चुनाव लड़े थे और जीते थे। इस बार बीजेपी ने फिर से उन्हें करावल नगर से टिकट दिया है।

 

इसके अलावा नीलम पहलवान को बीजेपी ने नजफगढ़ से टिकट दिया है। नीलम पहलवान डिकियां कलां से बीजेपी काउंसिलर के रूप में जीत दर्ज की थी। नजफगढ़ आप से बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत का एरिया है. कैलाश गहलोत को पहली लिस्ट में टिकट दिया गया था। वह बिजवासन से चुनाव लडेंगे।

 

वहीं शकूर बस्ती से करनैल सिंह से को टिकट दिया गया है। शकूर बस्ती काफी महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट पर उनका मुकाबला आप के कद्दावर नेता सत्येंद्र जैन से होगा।

 

करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है।

 

वहीं शकूर बस्ती से करनैल सिंह से को टिकट दिया गया है। शकूर बस्ती काफी महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट पर उनका मुकाबला आप के कद्दावर नेता सत्येंद्र जैन से होगा।

 

करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को अभी तक टिकट नहीं दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटों को टिकट

इसके अलावा बीजेपी ने बीजेपी के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना को मोती नगर से टिकट दिया है। 

 

इसके अलावा दिल्ली के ही पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को बीजेपी ने पहली लिस्ट में नई दिल्ली से टिकट दिया था। यह भी काफी महत्त्वपूर्ण सीट है क्योंकि इस सीट पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से इस सीट पर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीली दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं।

कुल 58 सीटों पर घोषणा

दो लिस्ट को मिलाकर बीजेपी 70 में से कुल 58 सीटों पर कैंडीडेट्स के नामों की घोषणा कर चुकी है। पहली लिस्ट में प्रवेश वर्मा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और अरविंद सिंह लवली जैसे नेताओं के नाम थे तो वहीं इस लिस्ट में कपिल मिश्रा, हरीश खुराना जैसे बड़े नेताओं के नाम हैं। 

 

आम आदमी पार्टी पहले ही 70 कैंडीडेट्स के नाम पहले ही घोषणा कर चुकी है, वहीं कांग्रेस 47 नामों की घोषणा कर चुकी है।

5 फरवरी को होंगे चुनाव

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 8 फरवरी को नतीजों की घोषणा की जाएगी।

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap