logo

मीटिंग या कैश फॉर वोट? विनोद तावड़े पर लगे संगीन आरोप, क्या दी सफाई

महाराष्ट्र में मतदान से कुछ घंटे पहले भाजपा महासचिव और पूर्व मंत्री विनोद तावड़े पर पालघर जिले के विरार स्थित एक होटल में नकदी बांटने का आरोप लगाया है।

Maharashtra BJP leader accused of distributing cash for votes

विनोद तावड़े, Image Credit: PTI

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले राज्य के भारतीय जनता पार्टी (BJP) महासचिव विनोद तावड़े बुरी तरह फंस गए। बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने तावड़े पर पालघर जिले में वोट के बदले नकदी बांटने का आरोप लगाया है। वहीं, तावड़े ने अपने ऊपर लगे अन आरोपों से इनकार किया है। तावड़े ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है और चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए। 

 

अपनी सफाई में क्या बोले तावड़े?

तावड़े ने कहा, 'मैं कार्यकर्ताओं से मिलने गया था। मैंने कुछ गलत नहीं किया। तावड़े ने कहा कि मैं बूथ मैनेजमेंट के काम से वहां गया था। अपने कार्यकर्ताओं को मीटिंग में यह बताने आया था कि वोटिंग के बाद ईवीएम मशीन सील कैसे होती हैं। मैं 40 साल से पार्टी में हूं। जो सच्चाई है वो सबको पता है, लेकिन फिर भी चुनाव आयोग और पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए. होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए।'

 

दरअसल, विनोद तावड़े नालासोपारा में विवांता होटल में भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक के साथ बातचीत कर रहे थे और उसी दौरान बीवीए के कुछ कार्यकर्ता कमरे में घुस गए। इसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। बीवीए ने भाजपा नेता पर बैग में 5 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया है।

 

वीडियो में क्या?

वीडियो में कार्यकर्ता एक बैग से नकदी के बंडल निकालते दिख रहे हैं, जबकि तावड़े कुछ दूरी पर बैठे हैं। वह अपने फोन से उनकी तस्वीरें और वीडियो भी लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह इशारा देते दिख रहे हैं कि यह बैग उनका नहीं है। इस बीच वसई विधायक हितेंद्र ठाकुर ने यह आरोप लगाया है कि उन्होंने नकदी के अलावा तावड़े से दो डायरियां भी बरामद की हैं। हालांकि, डायरियों में क्या लिखा है, इसकी कोई जानकारी नहीं है।

 

भाजपा नेता को बाहर निकालने की कोशिश में पुलिस 

बीवीए नेता ने एक स्थानीय मराठी चैनल को बताया कि तावड़े ने माफी मांगी और होटल से बाहर निकलने में उनकी मदद मांगी। फिलहाल हितेंद्र और क्षितिज ठाकुर अभी भी होटल परिसर के अंदर हैं, साथ ही तावड़े भी चौथी मंजिल पर हैं। पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए होटल को सील कर दिया है और भाजपा नेता को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, जबकि बीवीए कार्यकर्ता तावड़े की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

वसई से चुनाव लड़ रहे हितेंद्र

बता दें कि वसई विधायक हितेंद्र  ठाकुर के नेतृत्व वाली बीवीए की जिले में मजबूत उपस्थिति है। वसई, नालासोपारा और बोईसर सीटों पर इसके तीन विधायक हैं। हितेंद्र ठाकुर वसई से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनके बेटे क्षितिज नालासोपारा से और मौजूदा विधायक राजेश पाटिल बोईसर से चुनाव लड़ रहे हैं। 

कांग्रेस समेत ठाकरे ने क्या कहा?

इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा को घेरा और कहा कि बीजेपी के नेता 'पैसे का इस्तेमाल करके चुनावों को प्रभावित करने में व्यस्त हैं।' कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस घटना का संज्ञान लेने और सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया।

 

वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवासी ने इस पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या यह 'वोट जिहाद या धर्म युद्ध' है - ये शब्द महाराष्ट्र में भाजपा नेताओं द्वारा चुनावों के दौरान अक्सर इस्तेमाल किए जाते रहे हैं।'

 

इस घटना पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में 'भ्रष्ट और आतंक फैलाने वाले' भाजपा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन को हटा दिया जाना चाहिए।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap