logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली चुनाव: BJP की तीसरी लिस्ट जारी, एक ही नाम होने की वजह क्या है?

दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में सिर्फ एक ही नाम है जिसमें बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह को मुस्तफाबाद से टिकट दिया गया है।

PM Modi and JP Nadda । Photo Credit: PTI

पीएम मोदी और जेपी नड्डा । Photo Credit: PTI

दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं लेकिन बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर अभी भी टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है।कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिए जाने के बाद मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने इस पर नाराजगी जताई थी।

 

वह करावल नगर से पांच बार के विधायक रह चुके हैं। शनिवार को बीजेपी द्वारा जारी की गई बीजेपी की दूसरी लिस्ट में उनका नाम नहीं था इसके बाद उन्होंने खबरों के मुताबिक कहा था कि इसके नतीजे बीजेपी को 5 फरवरी को दिखेंगे।

बीजेपी ने किया डैमेज कंट्रोल

अब डैमेज कंट्रोल करते हुए बीजेपी ने मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद से टिकट दे दिया है। इसके लिए बीजेपी ने तीसरी लिस्ट जारी की है जिसमें सिर्फ एक ही नाम मोहन सिंह बिष्ट का है। इससे पहले मोहन सिंह को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने तीसरी लिस्ट जारी करके इस बात से पर्दा हटा दिया है। बता दें कि पार्टी के कद्दावर नेता और करावल नगर से पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को पार्टी लगातार मनाने की कोशिश में जुटी हुई थी। 

 

अब बीजेपी की तीसरी लिस्ट जारी कर दी गई है जिसमें केवल  उन्हीं का नाम है।

BJP द्वारा जारी की गई तीसरी लिस्ट

 

रो दिए थे मोहन सिंह

बता दें कि टिकट न मिलने पर मीडिया से बात करते हुए मोहन सिंह काफी भावुक हो गए थे और उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे थे। उन्होंने कहा था कि अगर मेहनत करने के बाद मनमुताबिक रिजल्ट नहीं आता तो निश्चित रूप से दुख होता है लेकिन पार्टी का आदेश है तो मैं मुस्तफाबाद से ही चुनाव लड़ूंगा और जीत के आऊंगा।

दूसरी लिस्ट में थे 29 नाम

शनिवार को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की थी। इसमें 29 कैडीडेट्स के नाम थे जिनमें से पांच महिलाएं थीं। बीजेपी ने इस बार कई नेताओं की सीटों में बदलाव किया है।

 

बीजेपी ने इस बार दिल्ली के दो पूर्व मुख्यमंत्री के बेटों को भी टिकट दिया है। इनमें से एक हैं नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा जो कि साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं, वहीं दूसरे हैं हरीश खुराना जिन्हें बीजेपी ने मोतीनगर से टिकट दिया है और जो दिल्ली के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हैं।

59 सीटों पर घोषणा

तीसरी लिस्ट जारी होने के साथ ही बीजेपी 70 विधानसभा सीटों में से कुल 59 सीटों पर कैंडीडेट्स के नाम की घोषणा कर चुकी है। पहली लिस्ट में बीजेपी ने 29 नामों की घोषणा की थी और दूसरी लिस्ट में भी बीजेपी ने 29 नामों की घोषणा की थी। आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर कैंडीडेट्स के नामों की घोषणा कर दी है।

5 फरवरी को है चुनाव

दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इस बार इंडिया गठबंधन के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अलग अलग चुनाव लड़ रहे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap