logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में दो सीटों पर चुनाव नहीं लडे़गी BJP, जानें वजह

बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी करने के बाद कुल 68 सीटों के लिए कैंडीडेट्स के नाम जारी कर दिए हैं। दो सीटों पर बीजेपी चुनाव नहीं लड़गी। जानें क्यों?

PM Modi : Photo Credit: PTI

पीएम मोदी । Photo Credit: PTI

दिल्ली में विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी ने गुरुवार को चौथी लिस्ट जारी कर दी। लेकिन इस लिस्ट में केवल 9 कैंडीडेट्स के नाम ही शामिल थे। इस तरह से बीजेपी ने 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में कुल 68 सीटों के लिए कैंडीडेट्स के नाम जारी कर दिए हैं। जाहिर है कि दो सीटें छोड़ दी गई हैं तो आखिर ये दो सीटें क्यों छोड़ी गई हैं।

 

तो इसका जवाब यह है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भले ही इंडिया ब्लॉक एक साथ न दिख रहा हो लेकिन एनडीए ने अपने गठबंधन को जारी रखने का फैसला लिया है। बीजेपी ने बिहार के अपने दो साथियों के लिए दिल्ली विधानसभा की दो सीटें देने का फैसला किया है। एक सीट जेडी (यू) को तो दूसरी सीट एलजेपी (राम विलास) को।

 

गुरुवार को बीजेपी ने गुरुवार को 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी जिसमें 9 कैंडीडेट्स के नाम थे। इस तरह से बीजेपी ने कुल 68 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए लेकिन दो सीटों को अपने सहयोगी जेडीयू और चिराग पासवान की अगुवाई वाली एलजेपी (आरवी) के लिए छोड़ दिया।

 

जेडी(यू) ने बुराड़ी से शैलेंद्र कुमार को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, वहीं एलजेपी (आरवी) देवली से उम्मीदवार उतार सकती है। जेडी(यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, 'मुख्य रूप से हम सभी ने मिलकर आम आदमी पार्टी (आप) को हराने पर सहमति जताई थी। अब जब सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है, तो हम पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे।'

शिवसेना भी चाहती थी सीट

सूत्रों ने बताया कि एनडीए के एक अन्य सहयोगी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना भी एक सीट चाहती थी और इस पर बातचीत भी चल रही थी, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल सकी।

 

बिहार की पार्टियों के मामले में, भाजपा ने इस बात को ध्यान में रखते हुए सीट दी होगी क्योंकि राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

 

 

BJP ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

 

JDU संगम विहार से लड़ चुकी है चुनाव

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी को यह महसूस हुआ कि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में उसने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था, प्रसाद ने कहा: 'यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हम कितनी सीटों पर चुनाव लड़ते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि हम एक साथ लड़ें और दिल्ली के लोगों को बेहतर शासन का मॉडल दिखाएं।'

 

पांच साल पहले, बुराड़ी के अलावा, जेडी(यू) ने एक अन्य पूर्वांचली बहुल निर्वाचन क्षेत्र संगम विहार से भी चुनाव लड़ा था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap