दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपने अपने कैंडीडेट्स के नाम जारी कर दिए हैं। गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा के लिए 69 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए। बाबरपुर सीट से पार्टी ने किसी भी कैंडीडेट के नाम का ऐलान नहीं किया है।
उम्मीदवारों के साथ साथ पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट भी जारी की है। इनमें मायावती, पार्टी के नेशनल को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंग, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह का नाम है।
वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी ने वीरेंद्र को उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि यह काफी हाई प्रोफाइल सीट है क्योंकि यहां से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से संदीप दीक्षित लड़ रहे हैं।
नहीं है ज्यादा जनाधार
बता दें कि बहुजन समाज पार्टी का का ज्यादा कुछ जनाधार दिल्ली में नहीं रहा है। साल 2020 में पार्टी ने कुल 70 सीटों पर अपने कैंडीडेट उतारे थे लेकिन उसे मात्र 0.71 प्रतिशत वोट ही मिले। यह वोट प्रतिशत 2015 की तुलना में भी कम था क्योंकि 2015 में बसपा को 1.3 प्रतिशत वोट मिले थे।
बसपा का जनाधार दिल्ली में लगातार घटता रहा है क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उदय से पहले 2008 में 14.05 प्रतिशत वोट मिले थे। उस साल बसपा ने दो सीटें जीती थीं।




आकाश आनंद के हाथ में है कमान
पिछले दिनों मायावती ने कहा था, 'झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले यूपी-बिहार के गरीब लोगों के साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं. दिल्ली में सभीको सोच समझकर वोट करना चाहिये. आकाश आनंद के नेतृत्व में दिल्ली में कार्यकर्ता हमारे लगे हुए हैं.'
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि फ्री एंड फेयर चुनाव हो और ईवीएम में धांधली न हो तो बीएसपी अच्छा प्रदर्शन करेगी।