logo

ट्रेंडिंग:

चुनाव के बीच में CM आतिशी के खिलाफ क्यों हो गई FIR? समझिए पूरा मामला

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

atishi

दिल्ली की सीएम आतिशी। (Photo Credit: PTI)

दिल्ली में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। मंगलवार को मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनपर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि आतिशी के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर ने केस दर्ज करवाया है।

क्या है पूरा मामला?

बताया जा रहा है कि सीएम आतिशी के खिलाफ गोविंदपुरी थाने में केस दर्ज किया गया है। उनपर निजी काम के लिए सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद 7 जनवरी को करीब ढाई बजे सरकारी गाड़ी का इस्तेमाल निजी ऑफिस में चुनाव से जुड़े काम के लिए किया जा रहा था। 

किस धारा के तहत दर्ज हुआ केस

आतिशी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 223A के तहत केस दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर 6 महीने की जेल या 2,500 रुपये जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है।

 

आतिशी ने क्या कहा?

अपने खिलाफ दर्ज केस पर आतिशी ने सवाल उठाए हैं। आतिशी ने कहा, 'पूरे देश ने देखा, टीवी चैनल ने लाइव चलाया कि प्रवेश वर्मा 1,100 रुपये बांट रहे हैं। महिलाओं ने आकर कहा कि हमें कमल का बटन दबाने के लिए 1,100 रुपये दिए। उसके कुछ दिन बाद प्रवेश वर्मा ने पोस्ट किया कि वो हेल्थ कैंप कर रहे हैं और चश्मे बांट रहे हैं। उसके बाद वो किदवई नगर में अपने नाम के साथ चादर और बेडशीट बांट रहे हैं। उसमें चुनाव आयोग को आचार संहिता का कोई भी उल्लंघन नहीं दिखा। खुलेआम पैसे बंट रहे हैं, चश्मे बंट रहे हैं, बेडशीट बंट रही है।'


आतिशी ने आगे कहा, 'सवाल तो उठता है कि पुलिस किसके साथ है। सवाल तो उठता है कि क्या लोअर लेवल पर ऑफिसर्स हैं, क्या उनपर दबाव है। हम बार-बार चुनाव आयोग के पास गए हैं। चुनाव आयोग ने हमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का वादा किया है। हम ये उम्मीद करते हैं कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव का जो भरोसा हमें चुनाव आयोग ने दिया है, वो वास्तव में जमीनी स्तर पर साकार होगा। वरना ये सवाल तो उठेगा ही कि प्रवेश वर्मा के पैसे और चश्मे बांटने पर जांच चल रही है और मुझ पर बिना जांच के FIR दर्ज हो गई।'

 

आतिशी ने दाखिल किया नामांकन

आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर आतिशी को कालकाजी से टिकट दिया है। आतिशी 2015 में यहां से पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी। सीएम आतिशी ने मंगलवार को यहां से नामांकन दाखिल किया। सोमवार को उन्हें नामांकन दाखिल करना था लेकिन वो 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर नहीं पहुंच पाई थीं।

 

ये भी पढ़ें-- मोहन बिष्ट को नाराज क्यों नहीं कर सकी BJP? समझें पहाड़ी वोटर्स का गणित

आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी

आतिशी के सामने बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने अल्का लांबा को टिकट दिया है। 2020 में आतिशी ने यहां से बीजेपी उम्मीदवार धरमबीर को हराया था। आतिशी को 55,897 वोट मिले थे। 

दिल्ली में 5 फरवरी वोटिंग

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे। दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 70 में से 60 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बना रही है। 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 67 सीटें जीती थीं। दिल्ली के इतिहास में ये पहली बार था, जब किसी पार्टी ने इतनी सीटें जीती थीं। वहीं, 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी को 62 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी ने 8 सीटें जीती थीं जबकि कांग्रेस दो चुनाव से एक भी सीट नहीं जीत सकी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap