दिल्ली विधानसभा चुनवा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यानाथ की एंट्री हो गई है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली के किराड़ी से बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में बड़ी रैली की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया।
सीएम योगी ने कहा कि आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि उन्होंने दिल्ली की तस्वीर को बदसूरत कर दिया, आम आदमी पार्टी को सत्ता में आने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं, महाकुंभ में अच्छी और शानदार सड़कें हैं, दिल्ली में सड़कों में गड्ढा है कि गड्ढों में सड़क है पता नहीं लगता।'
'आप झूठ बोलने की ATM मशीन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर अपने गुरु अन्ना हजारे को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि जो गुरु को धोखा दे सकता है वो जनता को भी धोखा देगा। उन्होंने कहा, 'आम आदमी पार्टी झूठ बोलने की ATM मशीन है।
केजरीवाल यमुना में जाकर डुबकी लगाएंगे?
सीएम योगी ने किराड़ी की रैली में महाकुंभ का जिक्र करते हुए कहा, 'कल आपने देखा होगा कि मेरे साथ प्रयागराज के संगम में 54 मंत्रियों ने डुबकी लगाई। एक मुख्यमंत्री के तौर पर अगर मैं और मेरे मंत्री संगम में डुबकी लगा सकते हैं, तो मैं आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल से पूछता हूं कि क्या वह भी यमुना जी में जाकर अपने मंत्रियों के साथ डुबकी लगा सकते हैं?'
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही बीजेपी के स्टार प्रचारक सीएम योगी ने आम आदमी पार्टी पर दिल्ली में दंगे करवाने का आरोप लगाया। उन्होंन आरोप लगाया कि 'आप' लोगों को घुसपैठियों को आधार बांट रही है और रोहिंग्या को दिल्ली में बसाया जा रहा है।