logo

ट्रेंडिंग:

'हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं', CM योगी के '3 बंदर' वाले बयान पर भड़की कांग्रेस

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव पर गांधी जी के बंदरों के बहाने निशाना साधा। उनके इस बयान को कांग्रेस ने हनुमान जी का अपमान बताया है।

yogi adityanath

दरभंगा में जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी, Photo Credit: yogiadityanath

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 अक्टूबर को होगी। सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार में एनडीए के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। एक जनसभा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पप्पू, अप्पू और टप्पू सच बोल नहीं सकते, अच्छा बोल नहीं सकते, देख नहीं सकते और अब सुन भी नहीं सकते। अब उनके इस बयान को कांग्रेस ने हनुमान जी का अपमान बताकर योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। 

 

सीएम योगी ने सोमवार को दरभंगा में एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी जी के तीन बंदरों के बहाने इंडिया गठबंधन के नेताओं की पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'इंडी गठबंधन में तीन बंदर पप्पू, टप्पू और अप्पू आ गए हैं। पप्पू न तो सच बोल सकता है और ना ही कुछ अच्छा कह सकता है। टप्पू कुछ अच्छा नहीं देख सकता और अप्पू सच नहीं सुन सकता।' माना जा रहा है कि उनका इशारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और उत्तर प्रदेश में उनके विरोधी अखिलेश यादव की ओर था। सीएम योगी ने कहा, 'ये लोग एनडीए सरकार के विकास कार्यों को नहीं देख सकते। वे आसपास हो रहे काम को सुन नहीं सकते और इसके बारे में बोल नहीं सकते।'

 

यह भी पढ़ें-- 'दूध का दांत अभी नहीं टूटा है,' तेजस्वी यादव पर तेज प्रताप यादव का तंज

 

कांग्रेस ने बताया हनुमान जी का अपमान

सीएम योगी आदित्यनाथ के इंडिया गठबंधन के नेताओं की तुलना बंदरों से करने वाले बयान पर अब बवाल हो रहा है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इसे हनुमान जी का अपमान बताया है। पवन खेड़ा ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'वह हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं। सोचिए एक योगी हनुमान जी का अपमान कर रहे हैं। जनता देख रही है और जनता सुन रही है।'

इंडिया गठबंधन पर किया वार

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आरजेडी, कांग्रेस और उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी घोर हिंदू विरोधी पार्टियां हैं। सीएम योगी ने कहा, 'कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर कहा था कि भगवान राम हुए ही नहीं। आरजेडी ने रामरथ रोका और समाजवादी पार्टी ने रामभक्तों पर गोलियां चलाकर अयोध्या को लहूलुहान किया। यह हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले हैं।'

 

सीएम योगी ने तीन बंदरों का हवाला देते हुए कहा कि राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं। एनडीए के विकास की खुशबू इनको महसूस नहीं हो रही, इसलिए दु्ष्प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने आरजेडी पर वार करते हुए कहा कि इनके राज में ही 70 से ज्यादा नरसंहार हुए, जातीय दंगे भड़के और पर्व त्योहार बंद हो गए। 

 

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव के 25 वादे, 25 चुनौतियां, CM बन भी गए तो पूरा कैसे करेंगे?

राम मंदिर पर क्या बोले सीएम योगी?

सीएम योगी ने विपक्षी गठबंधन को हिंदू विरोधी बताया और कहा कि हमने राम मंदिर बनाने का अपना वादा पूरा किया। सीएम योगी ने 2020 विधानसभा चुनावों में अपनी जनसभा के बारे में बात करते हुए कहा, 'जब मैं यहां मुरारी मोहन झा के प्रचार के लिए आया था तो कहा था कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनेगा। आज रामलला विराजमान हो चुके हैं। अब मिथिला की पावन धरती पर मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा। सीतामढ़ी में यह सपना साकार होगा।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap