कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी की है। कांग्रेस ने नरकटियागंज, किशनगंज, कस्बा, पूर्णिया और गया टाउन सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। शाश्वत केदार पाण्डेय को नरकटियागंज और कमरुल होदा को किशनगंज से कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इरफान आलम कस्बा से, जितेंद्र यादव पूर्णिया से और मोहन श्रीवास्तव गया टाउन से चुनाव लड़ेंगे।
बिहार में 243 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 48 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, जिसमें बिहार इकाई के प्रमुख राजेश राम को कुटुंबा और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से उम्मीदवार बनाया गया था।
यह भी पढ़ें: बिहार में विपक्ष को झटका, महागठबंधन से अलग होकर 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी JMM
कौन कहां से लड़ रहा चुनाव?
- नरकटियागंज- शाश्वत केदार पांडेय
- किशनगंज- मोहम्मद कमरुल होदा
- कस्बा- मोहम्मद इरफान आलम
- पूर्णिया- जितेंद्र यादव
- गया टाउन- मोहन श्रीवास्तव
सबसे चर्चित उम्मीदवार कौन है?
मोहम्मद कमरुल होदा: किशनगंज विधानसभा सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक इजहारुल हुसैन का टिकट काटकर पूर्व विधायक मोहम्मद कमरुल होदा को प्रत्याशी बनाया है। होदा डेढ़ महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होंने JD(U), NCP, AIMIM और RJD जैसी पार्टियों में काम किया। 2001 में मुखिया बनने से शुरू हुआ उनका सफर जिला परिषद अध्यक्ष तक पहुंचा। 2015 में NCP से, 2019 में AIMIM से विधायक बने, और 2020 में तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें: 17.7% आबादी, फिर भी हाशिए पर, बिहार की राजनीति में कहां खड़े हैं मुसलमान?
महागठबंधन में हो रही है 'फ्रैंडली फाइट'
प्रकाश गरीब दास बछवाड़ा से चुनाव लड़ रहे हैं, जयेश मंगल सिंह बगहा से, अमित गिरी नौतन से और अभिषेक रंजन चनपटिया से चुनावी मैदान में हैं। महागठबंधन में पहले चरण के लिए सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई थी, जिसकी वजह से कुछ सीटों पर फ्रैंडली फाइट के आसार हैं।
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी पकड़ी अलग राह
नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को ही खत्म हो गई। कुछ सीटों पर महागठबंधन के घटक फ्रैंडली फाइट में हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा, झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व करता है लेकिन बिहार में महागठबंधन के खिलाफ उतरा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा, बिहार चुनाव में महागठबंधन के साथ नहीं, बल्कि अकेले छह सीटों पर लड़ेगा। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर थी और दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर है।