महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आज यानी शनिवार को सामने आ रहे हैं। अबतक के आए रूझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति आगे चल रही है। इस बीच खबर है कि नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस सुपर एक्टिव हो गई है। पार्टी ने महाराष्ट्र में अपने सभी 103 उम्मीदवारों की मीटिंग बुलाई और उनके साथ चुानावी नतीजों के बाद की चर्चा की।
दरअसल, शनिवार सुबह ही महाराष्ट्र के लिए कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने सभी कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ 'जूम' पर मीटिंग की है। यह बैठक सरकार गठन और परिणामों के बाद विधायकों की खरीद-फरोख्त से बचने के लिए उठाए जाने वाले कदमों के बारे में हुई।
राउत और पवार ने भी जताया डर
वहीं, इससे पहले शिवसेना यूटीबी के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने एक बयान में कहा था कि सभी नवनिर्वाचित विधायकों को एक जगह पर रखने और उनके ठहरने लिए इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने महाविकास अघाड़ी को 160 सीटे जीतने का दावा किया। बता दें कि दिग्गज नेता शरद पवार ने भी इसी तरह का डर जताया है।

महाराष्ट्र में महायुति को बढ़त
इस बीच राज्य का सामने आ रहे आंकड़ों में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन भारी बढ़त बनाए हुए है, वहीं एमवीए वोटों की गिनती में पीछे चल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक महायुति 132 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिसमें बीजेपी 71, शिवसेना 34 और एनसीपी 27 सीटों पर आगे है। दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी मात्र 47 सीटों पर आगे चल रही है, जिसमें शरद पवार की एनसीपी 19, उद्धव की शिवसेना 13 और कांग्रेस 15 सीटों पर आगे है।