logo

ट्रेंडिंग:

AAP के पोस्टर में राहुल गांधी का नाम देख भड़की कांग्रेस, क्या है मामला

पोस्टर में कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी के अलावा संदीप दीक्षित और अजय माकन हैं। वहीं, बीजेपी ने पीएम मोदी सहित अन्य नेताओं के नाम हैं।

AAP poster

'आप' का पोस्टर। Photo Credit- (AAP/X)

आम आदमी पार्टी ने शनिवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ कथित 'बेईमान' नेताओं का एक पोस्टर जारी किया। इस पोस्टर में पीएम मोदी और अमित शाह के बाद तीसरे नंबर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैं। इस पोस्टर में राहुल गांधी का नाम शामिल होने के बाद एक और बहस छिड़ गई है।

 

दरअसल, राहुल गांधी की पार्टी इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टनर है। इसी गठबंधन में आम आदमी पार्टी भी शामिल है। इसलिए कांग्रेस ने इस पोस्टर के बाद 'आप' को आड़े हाथों लिया है। कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने 'आप' सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल को इंडिया ब्लॉक छोड़ने की चुनौती दे दी। लांबा ने कहा कि यह वही आम आदमी पार्टी है जिसने 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान गठबंधन के लिए भीख मांगी थी।

 

आप से गठबंधन करके बड़ी गलती की

 

अलका लांबा ने कहा, 'अगर अरविंद केजरीवाल में हिम्मत है तो उन्हें घोषणा करनी चाहिए कि वह इंडिया गठबंधन छोड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी 100 सांसदों के साथ मजबूती से खड़ी है और अरविंद केजरीवाल ही हैं जिन्होंने सभी 7 सीटें बीजेपी को दे दीं। आप लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे सामने गठबंधन के लिए भीख मांग रहे थे। कांग्रेस ने दिल्ली की 7 सीटों के लिए आपकी पार्टी के साथ गठबंधन करके सबसे बड़ी गलती की। इसकी वजह से कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान उठाना पड़ा।'

 

संदीप दीक्षित और अजय माकन का भी नाम

 

पोस्टर में कांग्रेस से राहुल गांधी के अलावा संदीप दीक्षित और अजय माकन हैं। वहीं, बीजेपी से पीएम मोदी और गृह मंत्री के अलावा योगी आदित्यनाथ, अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र सचदेवा, प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी को बेईमान बताया गया है। इन सभी नेताओं के सामने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ईमानदार बताया गया है। पोस्टर में लिखा है, 'केजरीवाल की ईमानदारी सभी बेईमान लोगों पर भारी पड़ेगी।'

 

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने इस मामले में कहा, 'बीजेपी और आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उनमें कोई अंतर नहीं है। हम आप और बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। आप-बीजेपी की बी टीम है। आप और बीजेपी के बीच मिलीभगत है। अन्ना हजारे का मुद्दा किसने शुरू किया? उन्हें प्रेरणा कहां से मिली? इसके पीछे आरएसएस का हाथ था।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap