दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं वहीं कांग्रेस भी अपनी जगह बनाने के लिए बनाने के लिए एक के बाद एक योजनाओं की घोषणा करती जा रही है।
रविवार को कांग्रेस पार्टी ने शिक्षित बेरोजगारों को एक साल तक 8500 रुपये देने का वादा किया। कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह सहायता 'युवा उड़ान योजना' के तहत दी जाएगी और यह फ्री नहीं होगी।
फ्री में नहीं मिलेंगे पैसे
पायलट ने कहा, 'यह वित्तीय सहायता उन युवाओं को दी जाएगी जो किसी फैक्ट्री या किसी संस्था में अपनी योग्यता को साबित करेंगे। उन्हें यह पैसे उन कंपनियों से मिलेंगे। यह वैसी स्कीम नहीं है जिसके तहत घर पर बैठे-बैठे पैसे मिलेंगे।'
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी कोशिश होगी कि लोगों को उस फील्ड में नौकरी मिल सके जहां उन्होंने अपनी ट्रेनिंग ली है ताकि वह अपनी स्किल को बेहतर बना पाएं।'
महिलाओं के लिए भी घोषित की थी योजना
वहीं, 6 जनवरी को कांग्रेस ने 'प्यारी दीदी योजना' की घोषणा की थी जिसके तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह देने का वादा किया गया था। वहीं 8 जनवरी को कांग्रेस पार्टी ने 'जीवन रक्षा योजना' की घोषणा की थी जिसके तहत 25 लाख तक का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस देने का वादा किया गया था।
यह भी पढ़ेंः BJP पर AAP का नया आरोप, अब झुग्गी वालों को लेकर क्या कह गए केजरीवाल?
खोई जमीन पाने की कोशिश
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन फिर से पाने की कोशिश कर रह है। 15 सालों तक दिल्ली की सत्ता पर रहने के बाद आम आदमी पार्टी के उदय के बाद से ही कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति दिल्ली में लगातार खराब होती गई है।
पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत 9 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत रह गया था। कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को फिर से पाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।