logo

ट्रेंडिंग:

कहीं खुशी, कहीं गम! AAP की हार के बाद क्या बोले दिल्ली के बड़े नेता?

दिल्ली में नई सरकार बनने पर बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बड़े नेताओं के बयान सामने आए हैं।

Arvind Kejriwal

देश की राजधानी दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की आंधी आई है। इस आंधी में आम आदमी पार्टी का दिल्ली से सूपड़ा साफ हो गया है। बीजेपी 1998 के बाद से साल 2025 में दिल्ली में अपने दम पर सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी महज 23 सीटों पर आगे है। 

 

आम आदमी पार्टी के बड़े हैविवेट पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, सोमनाथ भारती विधानसभा चुनाव हार गए हैं। बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार के बाद दिल्ली के सभी बड़े नेताओं का बयान सामने आया है। 

 

पीएम नरेंद्र मोदी का आया बयान

दिल्ली में बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान सामने आया है। पीएम ने इस जीत को जनशक्ति सर्वोपरि बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली विकास जीता, सुशासन जीता है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली के अपने सभी भाई-बहनों को बीजेपी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए मेरा वंदन और अभिनंदन! आपने जो भरपूर आशीर्वाद और स्नेह दिया है, उसके लिए आप सभी का हृदय से बहुत-बहुत आभार।'

 

पीएम ने कहा, 'दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे, यह हमारी गारंटी है। इसके साथ ही हम यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत के निर्माण में दिल्ली की अहम भूमिका हो। मुझे बीजेपी के अपने सभी कार्यकर्ताओं पर बहुत गर्व है, जिन्होंने इस प्रचंड जनादेश के लिए दिन-रात एक कर दिया। अब हम और भी अधिक मजबूती से अपने दिल्लीवासियों की सेवा में समर्पित रहेंगे।'

 

रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे- केजरीवाल

 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी और पार्टी की हार के बाद कहा, 'हम लोगों के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं बीजेपी को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।'

 

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी के दिल्ली प्रभारी बैजयंत जय पांडा का बयान सामने आया है। पांडा ने कहा कि दिल्ली में ऐतिहासिक जीत की सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। बीजेपी के घोषणापत्र में किए गए वादे पूरे किए जाएंगे। लोगों को इ वादों पर अटूट विश्वास है और यही सबसे बड़ी वजह है कि हम जीते।

 

दिल्ली पर 'आप-दा' थोपा गया था

 

उन्होंने कहा कि दिल्ली पर 'आप-दा' थोपा गया था। जिस तरह से वह भ्रष्टाचार, झूठे वादे, झगड़े वो हर दिन करते थे, विकास का नामोनिशान नहीं था। लोग इसे बदलना चाहते थे और हमारे लाखों कार्यकर्ता महीनों से मेहनत कर रहे थे। दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं। अब यहां डबल इंजन की सरकार है। संघर्ष मुक्त शासन होगा।

 

संदीप दीक्षित का बयान

 

नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के सामने चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का बयान सामने आया है। दीक्षित ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चुनाव लड़ाने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, 'नई दिल्ली सीट से इस शर्मनाक हार के लिए मैं और केवल मैं, व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार हूं।  दिल्ली का वोटर बदलाव चाहता था और मैं इस भावना में लोगों में खरा नहीं उतरा। तमाम कार्यकर्ताओं और उन अनेक वालंटियर्स का में दिल से शुक्रिया करता हूं जिन्होंने दिन रात एक कर इस चुनाव में काम किया। जिन्होंने आज भी कांग्रेस को वोट दिया उनका बहुत आभार। भले अनेकों का मुझे वोट न मिला हो, लेकिन नई दिल्ली के निवासियों ने चुनाव के दौरान जो स्नेह और सम्मान दिया, उसके लिए विशेष धन्यवाद।

 

जश्न में डूबे प्रवेश वर्मा 

 

नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने जीत की खुशी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया। दिल्ली में मिली जीत के बाद वर्मा ने कहा, 'दिल्ली में बनने जा रही यह सरकार पीएम मोदी के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं। यह पीएम मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।'

 

मोती नगर विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी के हरीश खुराना ने कहा, 'मैं दिल्ली की जनता, अपने मोतीनगर के परिवार, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त करता हूं। यह जीत जनता की जीत है। जनता ने यह बता दिया कि झूठ की राजनीति नहीं चलती है। अब दिल्ली में डबल इंजन की सरकार चलेगी।'

 

अरविंदर लवली का बयान

 

गांधी नगर से चुनाव जीते बीजेपी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यह जीत उस झूठ के खिलाफ है जो आम आदमी पार्टी पिछले 11 सालों से दिल्ली के सामने कर रही थी। बीजेपी एक मजबूत सरकार बनाएगी और दिल्ली को फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी

 

गृह मंत्री अमित शाह ने बधाई दी

 

दिल्ली में बीजेपी को मिली जीत के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान आया है। उन्होंने कहा, 'दिल्लीवासियों ने बता दिया कि जनता को बार-बार झूठे वादों से गुमराह नहीं किया जा सकता। जनता ने अपने वोट से गंदी यमुना, पीने का गंदा पानी, टूटी सड़कें, ओवरफ्लो होते सीवरों और हर गली में खुले शराब के ठेकों का जवाब दिया है।'

 

शाह ने कहा, 'दिल्ली में मिली इस भव्य जीत के लिए अपना दिन-रात एक करने वाले बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा को हार्दिक बधाई। चाहे महिलाओं का सम्मान हो, अनधिकृत कॉलोनीवासियों का स्वाभिमान हो या स्वरोजगार की अपार संभावनाएं, पीएम मोदी के नेतृत्व में दिल्ली अब एक आदर्श राजधानी बनेगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap