logo

ट्रेंडिंग:

शिक्षित, आपराधिक या करोड़पति? वोट देने से पहले जानिए कैसे हैं कैंडिडेट

दिल्ली में मतदान से कुछ दिन पहले ही ADR ने अपनी रिपोर्ट जारी करके बताया है कि चुनाव लड़ने वाले नेताओं की छवि कैसी है, वे कितने पढ़े-लिखे हैं और उनकी कमाई कितनी है।

devendra yadav, arvind kejriwal, virendra sachdeva

देवेंद्र यादव, अरविंद केजरीवाल और वीरेंद्र सचदेवा, Photo Credit: Social Media

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 70 सीटों पर चुनाव होता है। इस बार कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से 278 उम्मीदवार राष्ट्रीय पार्टियों के, 29 उम्मीदवार राज्य वाली पार्टियों से और 254 उम्मीदवार गैर मान्यता प्राप्त दलों से हैं। 138 निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनावी मामलों पर नजर रखने वाली संस्था असोसिएशन फॉर डिमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इस बार भी इन उम्मीदवारों के एफडेविट का विश्लेषण करके यह पता लगाने की कोशिश की है कि चुनाव में उतरे उम्मीदवाद कितने पढ़े-लिखे, कितने पैसे वाले और किस तरह की छवि वाले हैं। इसमें उनकी ओर से दिए गए हलफनामे का विश्लेषण किया गया है।

 

इस रिपोर्ट को देखने से यह स्पष्ट है कि ज्यादातर राष्ट्रीय दलों ने अमीर नेताओं को टिकट देने में उदारता दिखाई है। साथ ही, अनपढ़ उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है। राष्ट्रीय पार्टियों के 33 प्रतिशत उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। कुल 81 उम्मीदवार ऐसे भी हैं जिनके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आइए दिल्ली में चुनाव लड़ रहे नेताओं के बारे में विस्तार से जानते हैं।

आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार

 

दिल्ली चुनाव में उतरे 699 में से 132 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसमें से 81 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनके खिलाफ गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हैं। पार्टी के हिसाब से आपराधिक छवि वाले नेताओं की संख्या देखें तो AAP के 70 में 44 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें से 29 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर अपराध वाले मामले दर्ज हैं। कांग्रेस से 70 में 29 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे और 13 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, बीजेपी के 68 में से 20 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे और 9 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 

यह भी पढ़ें- 2020 में मामूली अंतर से मिली थी जीत, 2025 में निर्णायक होंगी ये 15 सीट

अमीर उम्मीदवार कितने?

 

23 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है। इस बार के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.65 करोड़ रुपये है। BJP के तीन और AAP-कांग्रेस के एक-एक उम्मीदवार अरबपति हैं। AAP के 6, BJP के 8 और कांग्रेस के 7 उम्मीदवारों की संपत्ति 50 करोड़ या उससे ज्यादा है। AAP के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11 करोड़, BJP के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 22 करोड़ और कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14 करोड़ रुपये है।

 

कौन सबसे अमीर?

 

शकूरबस्ती सीट पर सत्येंद्र जैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी उम्मीदवार करनैल सिंह ने 259 करोड़ की संपत्ति घोषित की है। उनके बाद राजौरी गार्डन से बीजेपी कैंडिडेट मनजिंदर सिंह सिरसा 248 करोड़ की संपत्ति के साथ नंबर 2 पर हैं। नंबर 3 पर कांग्रेस के गुरचरन सिंह राजू हैं जिनकी संपत्ति 130 करोड़ है। बीजेपी के प्रवेश वर्मा की संपत्ति 115 करोड़ रुपये और AAP की धनवंती चंदेला की संपत्ति 109 करोड़ रुपये है।

 

यह भी पढ़ें- BJP के 16 संकल्प बनाम AAP की 15 गारंटियां, किसके पिटारे में क्या है?

 

प्रवेश वर्मा की कुल देनदारी 74 करोड़ रुपये है। वहीं, बीजेपी के मनजिंदर सिंह सिरसा की देनदारी 57 करोड़, राजकुमार आनंद की  35 करोड़, राजकुमारी ढिल्लों की 22 करोड़, AAP के सुमेश शौकीन की देनदारी 15 करोड़ और सत्येंद्र जैन की देनदारी 13 करोड़ रुपये है।

कितने पढ़े-लिखे हैं उम्मीदवार?

 

चुनाव लड़ रहे कुल 699 में से 104 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं। 84 उम्मीदवार ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 8 उम्मीदवार डॉक्टरेट डिग्री वाली और 18 उम्मीदवार डिप्लोमाधारी हैं। 29 उम्मीदवार अनपढ़ हैं और 6 उम्मीदवार सिर्फ शिक्षित भर हैं। 5वीं पास 28 उम्मीदवार और 8वीं पास 72 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 699 उम्मीदवारों में सिर्फ 96 महिलाएं हैं और 1 थर्ड जेंडर कैंडिडेट है। कुल 602 पुरुष उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap