logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में BJP की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा को मिला टिकट

ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान से मुकाबला करने के लिए मनीष चौधरी को टिकट दिया गया है।

Delhi BJP candidate Second List

फाईल फोटो। Photo credit- BJP

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और मंत्री कपिल मिश्रा को उनकी पुरानी सीट करावल नगर से टिकट मिला है। अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा साल 2019 में बीजेपी में शामिल हो गए थे।

 

हरीश खुराना को मोती नगर और प्रियंका गौतम को कोंडली से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। इसके अलावा नरेला में राज करण खत्री, तिमारपुर में सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका में गजेंद्र दराल, किराड़ी में बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा में करण सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह और त्रिनगर में तिलक राम गुप्ता को मैदान में उतारा गया है।

 

ओखला से मनीष चौधरी को टिकट

 

ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान से मुकाबला करने के लिए मनीष चौधरी को टिकट दिया गया है। लक्ष्मी नगर से अभय वर्मा, सीलमपुर से अनिल गौड़, सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी को प्रत्याशी बनाया गया है। 

 

इनको भी मिला टिकट

मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवार, हरि नगर श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्ययुम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नजर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी उम्मीदवार हैं।

 

बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap