logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में कितने वोट बढ़े, कितने घटे, सब साफ करने वाला डेटा आ गया

दिल्ली के चुनाव से पहले मुख्य चुनाव अधिकारी ने आज बता दिया है कि कुल कितने वोट काटे गए हैं और कितने नए मतदाताओं का नाम शामिल किया गया है।

voters in list

प्रतीकात्मक तस्वीर, File Photo Credit: PTI

दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या सामने आ गई है। वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और नाम काटने की प्रक्रिया के बाद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने आखिरी डेटा प्रकाशित कर दिया है। इस डेटा के मुताबिक, कुल 3.08 लाख नए मतदाता जोड़े गए हैं और 1.41 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। नई सूची के मुताबिक, दिल्ली में कुल 1.55 मतदाता हैं। इससे पहले आखिरी ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 29 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। यह डेटा उस समय आया है जब दिल्ली में मतदाताओं के नाम जोड़ने और काटे जाने को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जमकर राजनीति हो रही है। फिलहाल, वोटों को जोड़ने और घटाने का काम जारी रहेगा।

 

दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि दिल्ली में कुल 1,55,24,858 मतदाता हैं। इसमें 83,49,645 पुरुष और 71,73,952 महिला मतदाता हैं। इसमें 1261 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं। पिछले इलेक्टोरल रोल की तुलना में अब तक कुल 1.09 पर्सेंट मतदाता बढ़ गए हैं। इस बार कुल 52,554 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। चुनाव आयोग ने बताया है कि पिछले 20 दिनों में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए कुल 5.1 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरा है। चुनाव अधिकारी के मुताबिक, अब ERO इन लोगों का नाम लिस्ट में जोड़ने के लिए फील्ड वेरिफिकेशन या स्क्रूटनी या इन पर्सन हियरिंग करके यह तय करेंगे कि आवदेन सही हैं या नहीं है।

24 लोगों के खिलाफ एफआईआर

 

यह भी बताया गया है कि अभी तक कुल 24 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है क्योंकि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर वोटर आईडी बनवाए थे। चुनाव अधिकारी ने बताया है कि 29 अक्तूबर 2024 को प्रकाशित किए गए इलेक्टोरल रोल पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 29 अक्तूबर से लेकर 28 नवंबर तक का समय दिया गया था। इस दौरान कैंप भी लगाए गए और लोगों की आपत्तियों के हिसाब से कार्रवाई की गई। बताया गया है कि 24 दिसंबर 2024 तक सभी आपत्तियों का निपटारा कर लिया गया है।

 

 

इस तरह कुल 3,08,942 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया और कुल 1,41,613 लोगों के नाम काटे गए। आखिर में मतदाताओं की संख्या में कुल इजाफा 1,67,329 का हुआ। चुनाव अधिकारी ने माना है कि पिछले 20 दिनों में जो 5 लाख से ज्यादा आवेदन आए हैं उनकी स्क्रूटनी अच्छे से करना जरूरी है, ऐसे में सभी ERO को निर्देश दिए गए हैं कि वे सख्ती से जांच करने के बाद ही लोगों का नाम लिस्ट में शामिल करें। नए इलेक्टोरल रोल के मुताबिक, दिल्ली में 80 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संखअया 2.77 लाख है। 

विधानसभा के हिसाब से क्या है गणित

 

इस नए डेटा के मुताबिक, विकासपुरी विधानसभा में सबसे ज्यादा 4,62,184 मतदाता हैं। वहीं, सबसे कम 78,893 मतदाता दिल्ली कैंट में हैं। 

Related Topic:

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap