दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रेस कॉन्फेंस की है। मुख्यमंत्री आतिशी, मंत्री सौरभ भारद्वाज और सांसद संजय सिंह ने इसे पार्टी दफ्तर में संबोधित किया। इस दौरान सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन महीने में दो बार मुझे मेरा घर छीना। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली के लोगों के घर आकर रहेंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेंगी। हाल ही में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आतिशी ने कहा था कि वह मुख्यमंत्री आवास नहीं बल्कि अपने कालकाजी वाले घर में रहती हैं।
प्रेस कॉन्फेंस में आतिशी ने कहा, 'आज दिल्ली चुनाव की घोषणा हुई है। बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाल दिया है। बीजेपी सोचती है कि वे हमारे घर छीनकर, हमें गाली देकर और मेरे परिवार के बारे में बुरा बोलकर हमें काम करने से रोक देंगे। वे हमारे घर छीन सकते हैं, हमारे काम रोक सकते हैं लेकिन दिल्ली के लोगों के लिए काम करने के हमारे जज्बे को नहीं रोक सकते। जरूरत पड़ी तो मैं दिल्ली के लोगों के घर आकर रहूंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहूंगी।'
'हर महिला को 2100 रुपये देकर रहेंगे'
उन्होंने आगे कहा, 'तीन महीने पहले भी मेरा सामान सड़क पर फेंका गया था। बीजेपी याद रखे, आज जब उन्होंने मुझे फिर से मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है, तो मैं शपथ लेती हूं कि मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि दिल्ली की हर महिला को 2100 रुपये, हर पुजारी और ग्रंथी को 18,000 रुपये मानदेय मिले और हर बुजुर्ग को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिले।'
बीजेपी का एकमात्र एजेंडा सिर्फ 'आप'
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'बीजेपी का एकमात्र एजेंडा आम आदमी पार्टी के नेताओं को निशाना बनाना है। वे लगातार इसकी साजिश करते रहते हैं कि कैसे एजेंसियों से आम आदमी पार्टी के नेताओं पर छापे मरवाए, उन्हें गिरफ्तार करवाया जाए और यहां तक कि जेल में बंद करवाया जाए।'
संजय सिंह की बीजेपी को खुली चुनौती
इसके अलावा पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मचे विवाद पर बीजेपी को खुली चुनौती दी। उन्होंने कहा, 'दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां है, दिखाओ कि मिनी बार कहां है? मैं, बीजेपी वालों को चुनौती देता हूं कि कल 11 बजे मीडिया के साथ मुख्यमंत्री आवास में चलें और दिखायें कि सोने का टॉयलेट और स्वीमिंग पूल कहां है।'
बता दें कि जब आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विवादित शराब घोटाले के आरोपों में जेल में थे, तब उन्होंने कहा था कि वह जेल से ही सरकार चलाएंगे। पार्टी प्रमुख की राह चलते हुए आतिशी ने भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह दिल्ली के लोगों के घर आकर रहेंगी और दिल्ली के लोगों के लिए काम करती रहेंगी।